24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का तंज- तबादला फैक्ट्री के CEO है सरकार

MP Congress Attack on MP BJP: मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र जारी है और कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है, अब एमपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री, सीएम पर सीधा निशाना साधा है...

3 min read
Google source verification
MP Congress President Jitu Patwari

MP Congress President Jitu Patwari (फोटो सोर्स: जीतू पटवारी X)

MP Congress Attack on MP BJP: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री फेल हो चुके हैं, अपराध के आंकड़े चीख रहे हैं, वहीं ट्रांसफर घोटाले को लेकर सरकार पर सीधा निशाना भी साधा। जीतू ने कहा कि ट्रांसफर घोटाले की फैक्ट्री के सीईओ बन गए हैं सीएम। यही नहीं पटवारी ने प्रशासनिक स्तर पर भ्रष्टाचार, अपराध नियंत्रण में विफलता और राजनीतिक संरक्षण के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनहित में नहीं बल्कि दलाली और सौदेबाजी की राजनीति कर रही है। बता दें कि आज विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर बड़ा तंज किया है।

पटवारी ने गृहमंत्री पर साधा निशाना


जीतू पटवारी ने गृहमंत्री कहते हुए सरकार पर निशाना साधा, कहा कि, गृहमंत्री पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। अपराध नियंत्रण के नाम पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। आंकड़े चीख-चीख कर गृहमंत्री की विफलता की कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने महिला अपराध को तूल देते हुए जिक्र किया कि कैसे विधान सभा मानसून सत्र में किए गए प्रश्न का सीएम ने लिखित में जवाब दिया है।बता दें कि वर्तमान में गृहमंत्रालय cm mohan yadav के पास है।

प्रदेश में अपराध को लेकर सीएम को घेरा

सीएम की दी हुई जानकारी पर बड़े सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि, प्रदेश में हर दिन 20-21 बहनों के साथ रेप केस होते हैं। 1 जनवरी 2024 से 20 जून 2025 तक 10840 रेप के मामले सामने आए हैं। हर दिन दो मासूम बच्चियां दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं। एससी, एसटी बच्चियां और महिलाएं पीड़िताएं हैं और इसके पीछे कोई न कोई बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता होता है। नशा, ड्रग्स के भोपाल में इस साल 4-5 केस हुए, उनमें बड़े-बड़े लोगों के नाम आए और सब बीजेपी नेताओं के साथ खड़े दिखे हैं।

पूछा-क्या ड्रग्स कारोबार को शह दे रहे मंत्री और सरकार? शिवराज से की तुलना

उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे भोपाल में ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई या भोपाल का वो मामला ले लो जिसमें एक परिवार का मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई (शारिक मछली पर हुई कार्रवाई), सब बीजेपी नेताओं के साथ दिखते रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या मंत्री और सरकार ड्रग्स के इस कारोबार को शह दे रहे हैं?

शराब कारोबार देखा जाए तो शिवराज जी के कार्यकाल से आपके दो साल का शराब कारोबार देखा जाए तो, डेढ़ गुना ज्यादा कारोबार आपकी सरकार में है। जीतू बोले इसका क्या मैसेज है, क्या आपने प्रदेश को 'शराबयुक्त' कर दिया। जीतू पटवारी ने कहा कि इसी का नतीजा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था धराशायी है।

जीतू पटवारी ने किया तंज, आपने तबादला उद्योग... ट्रांसफर फैक्ट्री चलाई

जीतू पटवारी ने सरकार पर बड़ा हमला करते हुए तंज किया कि आपने (CM Mohan Yadav) ने तबादला उद्योग.. ट्रांसफर फैक्ट्री चलाई। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपके पास 377 आईएएस हैं, 42 प्रतिनियुक्ति पर हैं, अब बचे 335 में से 200 ऑफिसर्स के तबादले बार-बार हो रहे हैं। सीबी चक्रवती, संजय शुक्ला जैसे अफसरों के तबादले 6-6 बार किए जा रहे हैं। यानी हर दो से तीन महीने में उनका विभाग बदला जा रहा है।

जीतू ने सवाल उठाया कैसे सुधरेगी कानून व्यवस्था?

जीतू ने सवाल उठाया कि ऐसे में ये अफसर कैसे विभाग को समझेंगे और कैसे काम करेंगे। उमाकांत का 5-5 बार ट्रांसफर किया जा चुका है। बाकी कई अधिकारियों के 4-4 बार तबादले किए गए हैं। इस तरह कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ेगी तो और क्या होगा?

IPS 305 हैं, 38 IPS प्रतिनियुक्ति पर हैं। शेष 259 में से 213 के एक से अधिक बार तबादले किए गए हैं। तो मेरा सवाल है कि आप कानून व्यवस्था सुधारना चाहते हो या बिगाड़ना चाहते हो, समझ से परे है।

ट्रांसफर को बनाया मुनाफे का सौदा


जीतू पटवारी ने दावा किया है कि प्रदेश के हर विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया सक्रिय हैं। 'पैसा दो और पोस्टिंग लो', वाली व्यवस्था ने ईमानदार अफसरों को किनारे कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस पर श्वेतपत्र जारी करे और सीबीआई जांच कराए।