
BJP star campaigner FOR BJP CANDIDATES FOR MADHYA PRADESH ELECTION 2018
भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में 40 नाम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मध्यप्रदेश में कई दौरे कर चुनावी सभा करेंगे।
खास बात यह है कि गोविंदपुरा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है। इसके अलावा गोविंदपुरा से ही प्रत्याशी बनाए जा रहे बीडी शर्मा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा और कैलाश विजयवर्गीय को भी स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान दिया गया है।
ये बनाए गए स्टार प्रचारक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रुपाला। विनय सहस्त्रबुद्धे, केशव प्रसाद मोर्य, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी,राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, विक्रम वर्मा, बाबूलाल गौर, सत्यनारायण जटिया, नंदकुमार सिंह चौहान, सुहासस भगत, अतुल राय, यशोधरा राजे सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, माया सिंह, रामकृष्ण कुसमरिया, बंसीलाल गुर्जर, बीडी शर्मा।
रात तक जारी हो सकती है बीजेपी की फाइनल लिस्ट
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई परिवारवाद नहीं है। बीजेपी ने योग्यता के मुताबिक ही टिकट वितरण किया है। विजयवर्गीय ने कहा कि जो योग्य उम्मीदवार है उसे जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद वहां होता है जहां किसी व्यक्ति में कोई योग्यता न हो और वह अपने परिवार की वजह से कोई पद पर बैठा हो।
मालवा अंचल में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले विजयवर्गीय ने परिवारवाद पर पूछे गए सवाल पर गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद देखना है तो राहुल गांधी को देख लो।
कल घोषित हो जाएंगे कांग्रेस के सभी नाम
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि बुधवार को कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। विधानसभा चुनाव लड़ने की बात बात पर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो भी तय करेंगे वह फैसला सभी के लिए मान्य होगा।
खरगौन में भी विरोध
खरगौन में भी टिकट बंटवारे को लेकर विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। भगवानपुरा और भीकनगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध चल रहा है। इस पर यादव ने कहा कि पार्टी के अधकृत प्रत्याशी के साथ ही पूरी पार्टी है। नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा।
कांग्रेस की कई सीटों पर विवाद
मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस अब तक तीसरी सूची जारी कर चुकी है। इसके अलावा 55 सीटों पर और फैसला होना है। यह ऐसी सीटें हैं जहां कई दावेदार हैं। इनमें कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, साजिद अली सड़क पर उतर आए हैं। दोनों ही मध्य क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए आरिफ मसूद का विरोध कर रहे हैं। आज साजिद अली समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। विरोध प्रदर्शन की भनक लगते ही आरिफ मसूद समर्थक भी पहुंच गए, उन्होंने आरिफ मसूद जिंदाबाद के नारे लगाए।
टिकट बेचने का आरोप
इधर, साजिद अली के समर्थकों ने पीसीसी पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि कांग्रेस की टिकटें पैसा लेकर बेची जा रही है। उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
पचौरी का विरोध
पचौरी के खिलाफ भी कई कांग्रेसी मुखर हो गए। उन्होंने पचौरी की फोटो का अपमान किया और विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ता भोजपुर विधानसभा सीट से पचौरी को टिकट देने के खिलाफ थे। उनका कहना था कि पचौरी पहले भी चुनाव हार गए हैं, लेकिन उन्हें दोबारा टिकट दिया गया है।
बीजेपी में भी विरोध
भोपाल की गोविंदपुरा सीट को अब तक होल्ड पर रखने से भी भाजपा नेता टेंशन में है। इस बीच वर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर भी चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जता चुके हैं। इसके अलावा उनकी पुत्र वधू ने भी गोविंदपुरा सीट से अपना दावा ठोका है। दोनों ने मंगलवार को पर्चे भी खरीद लिए हैं। इसके अलावा भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह भी दावेदार थे। वे इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। ध्रुव भी पिछले कुछ समय से पार्टी से साइडलाइन चल रहे हैं। वे शहला मसूद मर्डर केस में नाम आने के बाद चर्चाओं में आ गए थे, हालांकि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बना था।
सरताज के भी तीखे तेवर
बाबूलाल गौर के बाद सरताज सिंह भी अपनी ही पार्टी को घेरने में लगे हैं। उन्होंने भी कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वे अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कोई निर्णय लेंगे। उधर, सरताज सिंह को मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की और उनसे अपनी पसंद के उम्मीदवार का नाम सुझाने का आग्रह किया। उन्होंने भी अपने पसंद के उम्मीदवार का नाम सुझाया है। सरताज ने मीडिया को यह भी कहा कि पार्टी में कोई पद न मिले चलेगा, लेकिन सम्मान तो मिलना चाहिए। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व मंत्री सरताज सिंह दोनों ही उम्र दराज होने के चलते पार्टी से साइडलाइन चल रहे हैं।
Published on:
06 Nov 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
