
नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा
श्याम सिंह तोमर, भोपाल. नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा। इसकी गिनती हाईप्रोफाइल सीटों में है। लेकिन यहां समस्याएं ही समस्याएं हैं। पुराने शहर का घोड़ा नक्काश, चौक बाजार, लखेरापुरा, मंगलवारा, बुधवारा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद हो या फिर नए भोपाल के तहत आने वाले एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी का हिस्सा, छह नंबर, बिट्टन, 1100 क्वॉर्टर से लेकर साईं बोर्ड के आगे साईं बाबा नगर तक के लोग समस्याओं से परेशान हैं।
यहां अतिक्रमण अजगर की तरह है। इससे रहवासियों का सुकून छिन गया है। नए-पुराने दोनों क्षेत्रों के रहवासी यहां फल-फूल रहे रेहड़ी-ठेलों वालों के जबरन बाजार से आजिज हैं। बंगले वाले हों या फिर सरकारी जमीन और शासकीय आवास इनके आसपास झुग्गियां तन गयीं हैं। क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि इस बार हमारा वोट उसी को मिलेगा जिसकी प्राथमिकता में विकास और अतिक्रमण हटाना होगा।
शहर के प्रमुख बाजार यहीं, ये अर्थव्यवस्था की रीढ़
मध्य विधानसभा में भोपाल शहर के सभी प्रमुख बाजार आते हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और धनाढ्य वर्ग निवास करते हैं। पुराने शहर की मिश्रित हिन्दू-मुस्लिम आबादी भी यहां है। यह क्षेत्र घनी बसाहट वाला हो चला है। उस लिहाज से यहां विकास की गतिविधियां करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। पुरानी बसाहट का एरिया पहले से पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा है। कमोबेश यही हाल एमपी नगर, बिट्टन, छह नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट, 1100 से लेकर साईं बोर्ड के इर्द-गिर्द के बाजार का है।
बुनियादी सुविधाओं की दरकार
राजधानी को झुग्गी मुक्त बनाने की मुहिम के तहत साईं बोर्ड के आगे बड़े क्षेत्र में बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट के तहत बिङ्क्षल्डग बनाई गयीं। कभी यहां चंद परिवार रहते थे। बाद में अचानक पुराने शहर से इस हिस्से में पलायन तेजी से बढ़ा। आज यहां की ङ्क्षहदू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी 25 हजार के आसपास है। लेकिन, आबादी के हिसाब से बुनियादी विकास व रोजगार के साधन नहीं हैं।
चौकी, अस्पताल, स्कूल और पार्किंग चाहिए
मध्य विधानसभा के क्षेत्रों के रहवासियों की जरूरतें अलग-अलग हैं। पुराने शहर, छह नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट, 1100 हनुमान मंदिर, साईं बोर्ड में वाहन पार्किंग की समस्या है। यहां मल्टीलेवल पार्किग चाहिए। साईं बाबा नगर में पुलिस चौकी की जरूरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हाई स्कूल जरूरी है। लोागों ने कहा कि अतिक्रमण माफियाओं पर अभियान चलाएं।
मध्य विधानसभा— इनके बीच मुकाबला
कांग्रेस-आरिफ मसूद
भाजपा-ध्रुवनारायण सिंह
Published on:
29 Oct 2023 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
