23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023 : BSP की छठी लिस्ट में हो गया बड़ा कन्फ्यूजन, एक सीट पर घोषित किए दो नाम

अबतक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों पर बसपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं। आइए जानते हैं छठी लिस्ट में क्या गड़बड़ी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
mp election 2023

mp election 2023 : BSP की छठी लिस्ट में हो गया बड़ा कन्फ्यूजन, एक सीट पर घोषित किए दो नाम

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार देर रात को अपने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पार्टी की ओर से पहले 28 और फिर 33 नाम की लिस्ट जारी की गई। पार्टी ने अबतक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। आइए जानते हैं बसपा की इस लिस्ट में क्या गड़बड़ी सामने आई है।


बसपा की ओर से जारी अपनी छठी लिस्ट में नरसिंहपुर विधानसभा सीट के लिए दो प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। तीन पन्नों की इस लिस्ट में पहले पन्ने पर विधानसभा सीट नंबर 119 नरसिंहपुर के लिए रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी का नाम प्रत्याशी के तौर पर लिखा है तो वहीं दूसरे पन्ने पर विधानसभा सीट नंबर 219 के लिए भी नरसिंहपुर नाम छपा है, जिसपर संजय मागर को प्रत्याशी बताया गया है।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : आखिर कांग्रेस ने क्यों नहीं किया एक सीट पर ऐलान ? कहीं ये तो नहीं पेंच


ये हुई गड़बड़ी

नरसिंहपुर विधानसभा सीट का नंबर 119 है, जबकि विधानसभा सीट नंबर 219 की बात करें तो ये रतलाम ग्रामीण सीट है। रतलाम ग्रामीण एसटी के लिए आरक्षित है, जबकि बसपा ने 219 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। अगर ये भी मान लें कि एक जगह नरसिंहपुर और एक जगह नरसिंहगढ़ होना था तो ऐसा भी संभव नहीं है क्योंकि नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट का नंबर 160 है।


नरसिंहपुर विधानसभा सीट

महाकौशल क्षेत्र की नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में भाजपा से जालम सिंह पटेल विधायक हैं। इस सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से लाखन सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। यानी इस सीट पर मुकाबला पटेल और पटेल के बीच होने वाला है।


पहले 28, फिर 33 नामों का ऐलान

इसी के साथ बसपा ने गुरुवार रात को पहले 28 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसके थोड़ी देर बाद ही लिस्ट में 5 नाम और जोड़ दिए गए, जिसके बाद कुल 33 प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आई। बहुजन समाज पार्टी अबतक प्रदेश की 106 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।


फाइनल लिस्ट में इन 33 नामों का ऐलान

1- नरसिंहपुर से रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी
2- इछावर से हरी प्रसाद सिसोदिया
3- बड़वाह से त्रिलोक राठौर
4- उज्जैन दक्षिण से मुकेश परमार
5- नागदा खाचरौद से सीमा गोकुल गोयल
6- महेश्वर से सुखराम उपाध्याय
7- कसरावद से केशरी लाल पिपल्दे
8- आगर से गंगाराम जोगचंद्र
9- भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े
10- हुजूर से रणधीर भोजने
11- तेंदूखेड़ा रमा कुशवाह
12- हरदा से प्रहलाद राठौर
13- करेरा से शांतीदास फले
14- नरसिंपहुर से संजय मागर
15- गाडरवारा से शंकर लाल निनामा
16- बुरहानपुर से सुनील नायके
17- गुना से भगवान लाल भंडारी
18- मैहर से वीरेंद्र सिंह कुशवाह
19- दमोह से प्रताप रोहित
20- बरघाट से किरन मरकाम
21- बसौदा से चंदा बी
22- नरेला से मुकेश गौर
23- भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे
24- सुरखी से सतनाम सिंह दांगी
25- विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़
26- शमशाबाद से महाराज सिंह
27- कुरवाई से जानकी प्रसाद
28- सिरोंज से तोषनी पंथी
29- पिपरिया से प्रतिभा अहिरवार
30- सोहागपुर से पंचवटी अहिरवार
31- खिलचीपुर से दिनेश चंद्र राठौर
32- माधंता से शंकर राव बडगूजर
33- लांजी से ईश्वरी मानकर