24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की नई लिस्ट जारी, इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

छिंदवाड़ा पांढुर्ना से नीलेश उइके, अमरवाड़ा कमलेश शाह और पथरिया से सोहन वाल्मीकि के नाम का ऐलान...

2 min read
Google source verification
congress_list.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दिल्ली में CWC की बैठक में कई नामों को लेकर माथापच्ची हो रही लेकिन इससे पहले ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की एक नई लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में महज तीन नाम हैं। छिंदवाड़ा जिले की तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ के द्वारा इन तीन नामों को घोषित किया गया है। नकुलनाथ ने एक आमसभा के दौरान खुले मंच से छिंदवाड़ा की तीन और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसे लेकर भाजपा कांग्रेस पर एक बार फिर चुटकी ली है।

नकुलनाथ ने घोषित किए कांग्रेस उम्मीदवार
दिल्ली में बुधवार को होने वाली CWC की बैठक से ठीक एक दिन पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। ये तीनों प्रत्याशि छिंदवाड़ा जिले के हैं जिनके नामों की घोषणा नकुलनाथ ने एक सभा के दौरान खुले मंच से की है। नकुलनाथ ने पांढुर्ना से नीलेश उइके, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पथरिया सीट से सोहन वाल्मीकि के नामों का ऐलान किया है।

भाजपा ने साधा निशाना
cwc की बैठक से पहले नकुलनाथ के द्वारा तीन कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों के ऐलान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर चुटकी ली है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि छिंदवाड़ा की नाथ जी की कांग्रेस दिल्ली की गांधी परिवार की कांग्रेस से बड़ी है इसलिए तो दिल्ली से पहले ही छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

नकुलनाथ का ऐलान, CWC पर तमाचा- हितेष वाजपेयी

प्रदेश प्रवक्ता हितेष वाजपेयी ने कहा है कि कांग्रेस और कमलनाथ से नकुलनाथ बड़े हो गए हैं। इसलिए तो नकुलनाथ ने सूची से पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। हितेष वाजपेयी ने इसे कांग्रेस के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे और सीडल्यूसी (cwc) पर तमाचा बताया है। हितेष वाजपेयी ने आगे कहा कि छिंदवाड़ा जिले की 7 सीटों में से मात्र कमलनाथ का टिकट तय हुआ है। बाकी सभी सीटों पर अभी तक किसी का नाम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह से सांसद नकुलनाथ कांग्रेस की दूसरी सूची आने से पहले प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं, इससे लगता है कि अंदर ही अंदर छिंदवाड़ा में भी कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

कमलनाथ पहले ही कह चुके थे..
बता दें कि कमलनाथ पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके थे। कमलनाथ ने पहले ही कह दिया था कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा में हैं और वो ही जिले के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगे। तब कमलनाथ ने ये भी कहा था कि छिंदवाड़ा की टिकटों की घोषणा पहले छिंदवाड़ा से होगी फिर बाद में दिल्ली से होगी

देखें वीडियो- कमलनाथ-दिग्विजय ने कही एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात