20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही पार्टी में मचा बवाल, इस्तीफों की लगी झड़ी

mp election 2023 के लिए कांग्रेस ने जारी की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची, टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने छोड़ी पार्टी..

2 min read
Google source verification
congress.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। काफी विचार मंथन के बाद फाइनल हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के कुछ घंटों के अंदर ही पार्टी में बवाल मचा हुआ है। टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं को टिकट न मिलने से उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है और कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

टिकट न मिलने की नाराजगी, पार्टी से इस्तीफा

अजय यादव- कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के कुछ ही देर बाद टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने बगावत का बिगुल फूंक दिया। अजय यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिले में तीन सामान्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जबकि जिले 70 फीसदी आबादी ओबीसी वर्ग की है। इसलिए दुखी मन से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं

केदार कंसाना- कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव के बाद ग्वालियर कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। केदार कंसाना ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा- आज बहुत ही मन दुखी है, 30 साल कांग्रेस पार्टी में वफादारी से रहा, आज ग्वालियर ग्रामीण का निर्णय आया है तो ऐसा लगता है वफादारी की कोई कीमत नहीं है सिर्फ धोखा करो पार्टी में उच्च स्थान पाओ, इसलिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक संस्था से इस्तीफा देता हूं। बता दें कि केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस ने यहां से बसपा से कांग्रेस पार्टी में वापसी करने वाले साहब सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है।

शारदा खटीक- सागर जिले की नरयावली सीट से कांग्रेस के सुरेन्द्र चौधरी को टिकट दिए जाने के बाद यहां भी बगावत शुरु हो गई है। नरयावली से टिकट की मांग कर रही पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही है।

देखें वीडियो- प्रियंका ने मंच से मारी आंख तो मच गया हल्ला