23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आने वाली है कांग्रेस की नई लिस्ट, 50-60 कैंडिडेट्स के नाम तय

mp elecrion 2023 दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के बंगले पर चल रही फाइनल मीटिंग खत्म, 50-60 नामों की सूची कुछ ही देर में जारी कर सकती है कांग्रेस..

2 min read
Google source verification
congress.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के बंगले पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चल रही मीटिंग खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि 50-60 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस कभी भी फाइनल हो चुके उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस की दूसरी सूची में 50-60 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने की संभावना है।

बुधवार को हुई थी CWC की बैठक
इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की बैठक हुई थी। CWC की बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ था। बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे जिनके बीच प्रत्याशियों के नामों को लेकर करीब 6 घंटे तक चर्चा हुई थी। इतना ही नहीं ये बात भी निकलकर आई थी कि वन टू वन मार्किंग की गई है एक-एक सीट पर उम्मीदवारों को चुनते वक्त कांग्रेस के सर्वे, कमलनाथ का निजी सर्वे और केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा कराए गए सर्वों की रिपोर्ट को ध्यान में रखा गया है और जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा को बड़ा झटका, चुनाव से पहले दिग्गज नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

क्या नकुलनाथ के ऐलान पर लगेगी मुहर ?
कांग्रेस की दूसरी सूची का इंतजार खत्म होने के बाद नकुलनाथ के उस ऐलान की चर्चाएं भी खत्म हो सकती हैं जिसमें मंगलवार को उन्होंने छिंदवाड़ा में एक सभा के दौरान तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि नकुलनाथ पहले ही छिंदवाड़ा की सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे और बाद में दिल्ली से नामों का ऐलान होगा। ऐसे में अगर उन्हीं नामों का ऐलान होता है तो फिर नकुलनाथ के बयान पर मुहर लग जाएगी। हालांकि ये भी बता दें कि नकुलनाथ के प्रत्याशियों के ऐलान करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया था और ये तक कह दिया था कि छिंदवाड़ा की नाथ कांग्रेस दिल्ली की गांधी परिवार की कांग्रेस से बड़ी हो गई है ।

देखें वीडियो- कपड़े फाड़ बयान पर कमलनाथ बोले मैंने ऐसा क्यों कहा था...