31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद कमलनाथ-दिग्विजय ने कही एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात, देखें वीडियो

MP Elction 2023 कमलनाथ का दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कहते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब दिग्विजय सिंह ने कहा कमलनाथ के फटने चाहिए कपड़े।

2 min read
Google source verification
digvijay_kamalnath.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में एक तरफ जहां बगावत का दौर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के दो दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात कह रहे हैं। पहले कमलनाथ ने टिकट न मिलने से नाराज नेताओं व उनके कार्यकर्ताओं से दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कही तो अब कमलनाथ के सामने ही दिग्विजय ने मंच से कह दिया है कि कपड़े तो कमलनाथ के फटने चाहिए। आखिर कांग्रेस में कमलनाथ-दिग्विजय के बीच एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात क्यों आई चलिए बताते हैं आपको...

कमलनाथ ने कहा- दिग्विजय के कपड़े फाड़ो
दिग्विजय कमलनाथ के बीच कपड़ा फाड़ने वाली बात की शुरुआत सोमवार को उस वक्त हुई जब कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थक वीरेन्द्र रघुवंशी को टिकट न दिए जाने का विरोध जताते कमलनाथ के पास पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी जब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे तो उन्हें टिकट दिए जाने की बात कही गई थी। लेकिन अब कांग्रेस ने कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी को टिकट दे दिया है। इस पर कमलनाथ ने झल्लाते हुए कहा कि कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय के फाड़ो और जयवर्धन सिंह के फाड़ो...कमलनाथ का दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कहते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बवाल मच गया।

देखें वीडियो-

दिग्विजय बोले- कमलनाथ के कपड़े फाड़ो
कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कही तो दिग्विजय सिंह भला कहां पीछे रहने वाले थे। दूसरे ही दिन कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने के कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने मंच से ही कमलनाथ के कपड़े फाड़ने की बात कह डाली। दरअसल जिस वक्त कांग्रेस का वचन पत्र जारी हुआ तो कमलनाथ मंच से अपने कपड़े फाड़ने वाले बयान को लेकर सफाई दे रहे थे। तभी मंच पर मौजूद दिग्विजय ने माइक उठाया और कमलनाथ को बोलने से रोकते हुए कहा- एक-एक मिनिट...ए फॉर्म और बी फॉर्म पर दस्तखत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के होते हैं..तो कपड़े किसके फटने चाहिए बताओ..इसके बाद पूरा मंच हंसी ठहाकों से गूंज उठा। दिग्विजय के अपनी बात खत्म करने के बाद कमलनाथ ने ये भी कहा कि उनका और दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीतिक नहीं बल्कि हंसी मजाक का है।

देखें वीडियो-

मंत्री विश्वास सारंग ने ली चुटकी
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच हुई कपड़े फाड़ने की इस बातचीत को लेकर सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर चुटकी ली है। विश्वास सारंग ने कहा है कि यह कांग्रेस की संस्कृति है अभी तक जनता के कपड़े फाड़ने की बात करते थे, अब नेताओं के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे हैं। यह बयान कमलनाथ की राजनीति करने की पद्धति को स्थापित करता है। सारंग ने आगे कहा अनर्गल परंपराओं को राजनीति में स्थापित करना यह कांग्रेस की आदत है। इस वीडिया से कमलनाथ के चरित्र का भी पता चला है और दिग्विजय सिंह की कार्यपद्धति भी पता चली है, कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई है जहां यहां टिकटों की बोली लगती है।

देखें वीडियो-