29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amit Shah bhopal Visit: नेताओं का होमवर्क चेक होगा, चुनाव की रणनीति पर करेंगे बात

Amit Shah bhopal Visit- अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज...। पिछली मीटिंग में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करेंगे, आगे की भी रणनीति तय करेंगे...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 26, 2023

amit-shah.png

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में भोपाल आने वाले हैं। अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। अमित शाह ने अपने पिछले दौरे पर ही स्पष्ट कर दिया था कि जो काम दिया है, उसे देखने फिर से आउंगा। इस बार भी वे रात को भोपाल आ रहे हैं और रुकने के हिसाब से आ रहे हैं। माना जा रहा है कि अमित शाह चार माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव हो गए हैं। वे आज रात में रणनीति के साथ ही कई समितियों के पदाधिकारियों के नामों को भी फाइनल कर देंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) के भोपाल दौरे को लेकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अनेक नेता मौजूद रहेंगे।

11 जुलाई की मीटिंग की होगी समीक्षा

अमित शाह इससे पहले 11 जुलाई की रात को भोपाल आए थे। उस रात को भी उन्होंने कुछ खास दिग्गज लोगों के साथ ही बैठक की थी। उस समय अमित शाह ने मध्यप्रदेश के इन दिग्गज नेताओं को समितियों के गठन के साथ ही कई प्रकार के टॉस्क दिए गए थे, इन पर आज फिर चर्चा होने वाली है। भाजपा मध्यप्रदेश में जिन समितियों को बनाने जा रही है, उसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी तय की जाने वाली है। जो समिति बनने वाली है उसमें केंद्रीय नेताओं के एमपी में में प्रवास, विशेष संपर्क अभियान, घर-घर झंडा अभियान, कमल दीपावली, प्रचार-प्रसार, विधानसभा फीडबैक, वाहन सत्कार, मीडिया, मीडिया मानिटरिंग, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग सहित हर प्रत्याशी के नामांकन से जुड़े निर्देश, सहायता उपलब्ध कराने वाली समिति, माइक्रोमैनेजमेंट कार्यालय संबंधी समिति और मतदान अभियान समिति शामिल है।

यह भी पढ़ेंः

Mission Election: अमित शाह से मुलाकात करेंगे सिर्फ 13 दिग्गज नेता, पूरे समय साथ रहेंगे नरोत्तम मिश्रा

सिंधिया अचानक समिधा पहुंचे

इधर, बुधवार रात को अमित शाह के साथ बैठक में हिस्सा लेने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) दोपहर में भोपाल पहुंचे और सीधे संघ कार्यालय समिधा पहुंचे। सिंधिया ने संघ के पदाधिकारियों के साथ काफी देर तक चर्चा की। सिंधिया इससे पहले भी कई बार संघ कार्यालय जा चुके हैं।

दिग्गज नेता भोपाल पहुंचे

इधर, अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले दिग्गज भाजपा नेताओं के भोपाल पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा के सह संगठन महामंत्री सत्यप्रकाश भी भोपाल पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहले से भोपाल में हैं। तोमर हाल ही में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए गए हैं।

यह है शेड्यूल

7.40 भोपाल एयरपोर्ट आगमन।
7.45 भाजपा आफिस के लिए रवाना होंगे।
8.00 प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे।
8.00 बैठकों का दौर शुरू होगा।
11.30 बजे बैठक खत्म होगी।
11.45 बजे भाजपा कार्यालय से ताज होटल जाएंगे।

Story Loader