भोपालPublished: Jul 26, 2023 05:33:59 pm
Manish Gite
Amit Shah bhopal Visit- अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज...। पिछली मीटिंग में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करेंगे, आगे की भी रणनीति तय करेंगे...।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में भोपाल आने वाले हैं। अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। अमित शाह ने अपने पिछले दौरे पर ही स्पष्ट कर दिया था कि जो काम दिया है, उसे देखने फिर से आउंगा। इस बार भी वे रात को भोपाल आ रहे हैं और रुकने के हिसाब से आ रहे हैं। माना जा रहा है कि अमित शाह चार माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव हो गए हैं। वे आज रात में रणनीति के साथ ही कई समितियों के पदाधिकारियों के नामों को भी फाइनल कर देंगे।