
भोपाल के लाऊखेड़ी से सीहोर नाका तक 3 किमी लंबा और जमीन से 9 मीटर ऊंचा एलिवेटेड कॉरिडॉर हो रहा तैयार..
MP First Elevated Corridor under Construction: लालघाटी के पास लाऊखेड़ी पंप हाउस से सीहोर नाका तक तीन किमी लंबे सिक्सलेन एलिवेटेड कॉरिडोर (Six Lane Elevated Corridor) में 28 पीयर की नींव तैयार हो गई है। ये मध्य प्रदेश का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है। अगले दो माह में करीब 50 पीयर तैयार हो जाएंगे। 306 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला कॉरिडोर जमीन से नौ मीटर की ऊंचाई पर है। विभागीय समय सीमा 33 माह है, लेकिन इसे दिन रात काम कर 18 महीने में तैयार करने का दावा किया जा रहा है।
कॉरिडोर के काम की गति और स्थिति देखने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ लोक निर्माण विभाग सेतु से जावेद शकील, नगर निवेशक अनूप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त यातायात बसंत कौल, एसीपी देवेंद्र यादव, एसडीओ रवि शुक्ला ने निरीक्षण किया।
सिक्सलेन डबल डेकर एलिवेटेड के स्लैब डाले जाने तक इंदौर भोपाल सहित अन्य शहरों को जाने वाली बसों को गांधीनगर होते हुए भोपाल बायपास से डाइवर्ट किया जाएगा। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान इसपर चर्चा हुई। इसकी योजना तैयार की जाएगी। भारी वाहनों को भी भोपाल बाइपास से डाइवर्ट किया जाएगा, जिससे नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।
Updated on:
06 Nov 2024 11:21 am
Published on:
06 Nov 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
