22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मिली एक और छुट्टी

एमपी में विधानसभा चुनावों के पहले सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को एक और सौगात मिली है। राज्य सरकार ने एक और छुट्टी घोषित कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की। उन्होंने राज्य में अग्रसेन जयंती के मौके पर अवकाश की घोषणा की। इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अग्रोहा धाम को सीएम तीर्थदर्शन में शामिल करने की घोषणा भी की।

less than 1 minute read
Google source verification
holid.png

राज्य सरकार ने एक और छुट्टी घोषित कर दी

एमपी में विधानसभा चुनावों के पहले सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को एक और सौगात मिली है। राज्य सरकार ने एक और छुट्टी घोषित कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की। उन्होंने राज्य में अग्रसेन जयंती के मौके पर अवकाश की घोषणा की। इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अग्रोहा धाम को सीएम तीर्थदर्शन में शामिल करने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में ये अहम ऐलान किया। वे
सपत्नीक मैहर पहुंचे और मां शारदा की पूजा की। नवागत जिले में आयोजित अपनी पहली जनसभा में सीएम ने बताया कि मां शारदा लोक के लिए आचार संहिता से पहले ही पैसे सुरक्षित रख दिए हैं। उन्होंने कलेक्टर को मंच पर बुलाकर कहा कि इसके लिए जमीन खोजें।

सीएम शिवराज मैहर स्थित महाराजा अग्रसेन चौक भी पहुंचे और यहां पर महाआरती की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन में शामिल करेंगे। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की भी बात कही।

गौरतलब है कि अग्रवाल समाज कई सालों से अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग कर रहा था। हाल ही में इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा गया। पीएम मोदी से महाराजा अग्रसेन की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा करने की मांग की गई थी। इसके साथ ही सीबीएसई के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल करने का भी पीएम से आग्रह किया था। सीएम शिवराज सिंह ने एमपी में अग्रसेन जयंती का अवकाश घोषित कर दिया है।