18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Lok Path App: अब सड़क के गड्ढों के साथ लें सेल्फी और यहां भेजें खराब सड़क की फोटो

MP Lok Path App: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की अनूठी पहल, सीएम मोहन यादव ने लॉन्च किया Lok Path Mobile App, इससे सुधरेगी एमपी की सड़कों की सेहत

less than 1 minute read
Google source verification
Selfie with potholes

खराब सड़क की फोटो क्लिक करें और Lokpath App hj भेजें।

MP Lok Path App: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सड़कों में होने वाले गड्‌ढों या खराब सड़कों को सुधारने के लिए नई पहल की है। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने 2 जुलाई 2024 की सुबह लोगों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इस Lok Path App (Pothole reporting App) को सीएम ने विधान सभा सभागार के मीडिया सेंटर से सिंगल क्लिक पर लॉन्च किया है। इस दौरान उनके साथ लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित थे।

बता दें कि मध्य प्रदेश के आम जन की आधारभूत सुविधाओं में इजाफा करने के लिए एमपी की मोहन सरकार ने इस ऐप को लॉन्च किया है। 2 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे लान्च किए गए इस एप पर अब आप भी अपने इलाके की खराब सड़क का फोटो क्लिक करके लोक पाथ ऐप पर भेज सकेंगे। फोटो मिलते ही एक्शन होगा और पीडब्ल्यूडी का अमला एक्शन में आ जाएगा और दूसरे ही दिन आपकी खराब सड़क दुरुस्त हो जाएगी।

पीडब्ल्यूडी ने तैयार किया है एप

जानकारी के मुताबिक विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 के समक्ष लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लोकपथ मोबाइल एप (Pothole Reporting App) तैयार किया है। इस ऐप की सुविधा शुरू होने से अब प्रदेश भर की खराब सड़कों की हालत सुधरेगी। लोक पथ ऐप के उपयोग से नागरिकों की भागीदारी भी बढ़ेगी। यह ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें: Sourav Joshi से मिलने घर से भागा 13 साल का 'फैन', परेशान Parents पहुंचे हल्द्वानी