
खराब सड़क की फोटो क्लिक करें और Lokpath App hj भेजें।
MP Lok Path App: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सड़कों में होने वाले गड्ढों या खराब सड़कों को सुधारने के लिए नई पहल की है। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने 2 जुलाई 2024 की सुबह लोगों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इस Lok Path App (Pothole reporting App) को सीएम ने विधान सभा सभागार के मीडिया सेंटर से सिंगल क्लिक पर लॉन्च किया है। इस दौरान उनके साथ लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के आम जन की आधारभूत सुविधाओं में इजाफा करने के लिए एमपी की मोहन सरकार ने इस ऐप को लॉन्च किया है। 2 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे लान्च किए गए इस एप पर अब आप भी अपने इलाके की खराब सड़क का फोटो क्लिक करके लोक पाथ ऐप पर भेज सकेंगे। फोटो मिलते ही एक्शन होगा और पीडब्ल्यूडी का अमला एक्शन में आ जाएगा और दूसरे ही दिन आपकी खराब सड़क दुरुस्त हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 के समक्ष लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लोकपथ मोबाइल एप (Pothole Reporting App) तैयार किया है। इस ऐप की सुविधा शुरू होने से अब प्रदेश भर की खराब सड़कों की हालत सुधरेगी। लोक पथ ऐप के उपयोग से नागरिकों की भागीदारी भी बढ़ेगी। यह ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Published on:
02 Jul 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
