
heavy rain in 25 districts mp monsoon alert IMD Warning (फोटो सोर्स- Patrika.com)
IMD Warning: राजधानी में पिछले एक सप्ताह से लगातार बादलों से मौसम मुहाना था, लेकिन गुरुवार को मौसम के अलग-अलग रंग नजर आए। सुबह आंशिक बादल रहे, दोपहर में तेज धूप भी खिली, इसके बाद रात्रि में अचानक मौसम का मिजाज बदला और शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश (Heavy rain alert) दर्ज की गई। इस दौरान पुराने शहर में जमकर बारिश हुई और सड़कें पानी-पानी हो गई। (mp monsoon alert)
राजधानी में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है। कभी रिमझिम तो कभी तेज हो रही है। गुरुवार को दिन में मौसम खुला रहा, लेकिन रात्रि में शहर के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। दिन में धूप और उमस से लोग बेहाल नजर आए। इस दौरान अधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में आधा डिग्री की बढ़ोतरी हुई। (mp monsoon alert)
राजधानी में अब तक जून माह में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ट्रफ सेंट्रल मप्र से होते हुए नहीं गुजर रही है. इसके कारण इस बार भोपाल में कम बारिश है, जबकि प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में अधिक बारिश हो रही है। (mp monsoon alert)
नमी के कारण बादल और बारिश मौसम विशेषज्ञ पीके साहा का कहना है कि इस समय नमी अधिक है, इसके साथ ही दिन में बादल छटने के साथ धूप भी खिली, इसके चलते रात में लोकल क्लाउड बने और बारिश हुई। इस समय बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके कारण लगातार बारिश की स्थिति बन रही है। आने वाले दिनों में भी यह स्थिति रहेगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सीहोर में 45 मिमी, सागर में 40 मिमी, रतलाम में 38 मिमी, भोपाल में 35 मिमी और उज्जैन में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई। (mp monsoon alert)
मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें अलीराजपुर, झाबुआ, धार, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास और मंदसौर जैसे जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है। (Heavy rain alert)
Updated on:
27 Jun 2025 10:08 am
Published on:
27 Jun 2025 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
