
MP Monsoon Session starts today OBC reservation Congress opposition (फोटो सोर्स- Patrika.com)
MP Monsoon Session:मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में भ्रष्टाचार, घोटाला, कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था, आदिवासी अत्याचार और ओबीसी को 27% आरक्षण (OBC reservation) लाभ न देने समेत कई मसले पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की तैयारी की है। रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। सत्ता पक्ष ने कांग्रेस को उसी की शैली में जवाब देने की रणनीति बनाई है। सत्र में सरकार एक दर्जन विधेयकों समेत सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी।
अब तक विधानसभा सचिवालय को 3 विधेयकों की सूचना मिली है। श्रम, जीएसटी, विवि संशोधन समेत अन्य विधेयकों पर मंथन चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार दोपहर सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। विधायकों की बैठक व्यवस्था देखी। लॉबी को भी देखा। सत्र के सुचारु संचालन के लिए अफसरों को निर्देश दिए।
विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया, सचिवालय को विधायकों के 3377 लिखित सवालों की सूचनाएं मिली हैं। इसमें 1918 तारांकित और 1659 अतारांकित प्रश्न हैं। ध्यानाकर्षण की 226, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 23, शून्यकाल की 65 सूचनाएं मिली हैं। शासकीय विधेयक भी 03 प्राप्त हुए हैं।
इस बार का सदन बदला-बदला दिखेगा। बेल ऑफ द हाउस में बैठने वाले अफसर ड्रेस कोड में दिखेंगे। सभी के लिए एक ही रंग की ड्रेस होगी। सदन में एकरुपता दिखने के लिए यह व्यवस्था की है। ड्रेस कोड पहली बार लागू किया जा रहा है।
जबलपुर जिले में भाजपा विधायक संजय पाठक की मां और बेटे से जुड़ी तीन फर्म ने तय सीमा से ज्यादा खनन किया। शिकायत के बाद प्रभारी खनिज अधिकारी अनित पण्डया ने 201 पेज की रिपोर्ट विभागीय प्रमुख सचिव को दी। इसमें तीनों फर्म आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स एवं पैसिफिक एक्सपोर्ट पर 530 करोड़ पेनल्टी की अनुशंसा की। 21 जुलाई को इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुस गया। रोकने पर कर्मचारी से बदसलूकी की।
Published on:
28 Jul 2025 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
