8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज भोपाल समेत इन जिलों में मानसून की धमाकेदार एंट्री, झमाझम बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव

MP Monsoon Update : आज शाम तक मानसून भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचेगा। वहीं, ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP Monsoon Update

आज भोपाल समेत इन जिलों में मानसून की धमाकेदार एंट्री (Photo Source- Patrika)

MP Monsoon Update :मध्य प्रदेश में अबतक मानसून ने इंदौर, देवास समेत 20 जिलों में एंट्री ले ली है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, संभवत: आज इसके भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंच जाएगा। इसी के साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व तेज हवाएं चलने का अलर्ट है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में बारिश और आंधी के 4 सिस्टम सक्रिय हैं। पड़ोसी राज्य गुजरात में निम्न दबाव का क्षेत्र और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन की एक्टिविटी भी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अगले 24 घंटे से पूरे प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। इस दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- देर रात पुलिस विभाग में फिर तबादले, इस बार कई थाना प्रभारी इधर से उधर, देखें लिस्ट

आज यहां बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग, खासतौर पर रतलाम, नीमच, धार, झाबुआ और मंदसौर में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ-साथ जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक का अलर्ट है। वहीं, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।