21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Highway: मजे से रात में नेशनल हाईवे पर सफर करें…..रास्ता दिखाएगा सोलर पेंट

National Highway: भोपाल से भी गुजर रही एनएच और प्रस्तावित हाईवे पर ये सोलर पेंट वाहन चालकों को रास्ता दिखाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
National Highway:

National Highway:

National Highway: मध्य प्रदेश से गुजर रहीं नेशनल हाईवे अब सोलर पेंट से रात में जगमगाएगी। ये पेंट दिन में सूर्य से ऊर्जा लेंगे और रात में 8 घंटे रोशनी देंगे। नीदरलैंड्स की इस तकनीक को नेशनल हाईवे अपनी सड़कों में प्रयोग करने जा रहा है। भोपाल से भी गुजर रही एनएच और प्रस्तावित हाईवे पर ये पेंट वाहन चालकों को रास्ता दिखाएगी।

दुर्घटनाओं से भी बचाएगी। अभी सड़क पर सफेद लाइन है। इसकी जगह सोलर पेंट लगेगी। स्ट्रीट लाइट ऑन न होने पर भी सोलर पेंट रोशनी देगी। एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी एसके सिंह ने बताया, हम हर नवाचार को बेहतर ट्रैफिक के लिए उपयोग कर रहे हैं।

क्या है सोलर पेंट

यह फोटोवॉल्टिक पेंट है। इसमें फोटोवॉल्टिक वाटर का स्प्रे किया जाता है। इसे पेरोवस्काइट आधारित पेंट भी कहते हैं। यह प्राकृतिक खनिज है। इसमें कैल्शियम और टाइटेनियम के ऑक्साइड होते हैं। ये समान क्रिस्टल संरचना बनाते हैं। इनमें विद्युत और ऑप्टिकल गुण होते हैं और सौर ऊर्जा को बिजली में बदलते हैं, इससे रोशनी निकलती है।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: इस आदमी की रील ने रेलवे में मचाया हड़कंप…तुरंत ट्रैक से बढ़ानी पड़ी ट्रेन

इन सड़कों पर नजर आएगा नवाचार

-भोपाल में बायपास का चौड़ीकरण हो रहा है। रत्नागिरी तिराहे से आशाराम तिराहा तक बनाने की प्रक्रिया में है।

-सीहोर और इंदौर हाईवे के चौड़ीकरण की तैयारी है।

-नर्मदापुरम को भोपाल से जोडऩे वाली नेशनल हाईवे भी 10 लेन में तब्दील हो रही है।