4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: 6 माह के मासूम को जब दादा-दादी की अर्थी पर सुलाया तो सभी की आंखें भर आईं, एक साथ उठीं छह अर्थियां

Road Accident: दादा-दादी, पोते सहित 7 लोगों की उठी एक साथ अर्थी .... जिसने भी देखा उसकी आंखें भर आईं...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 11, 2024

sehore road accident

Sehore Salkanpur Road Accident: भोपाल के चौकसे नगर में मातम पसरा था, सभी की आंखें नम थीं। जब 6 माह के बच्चे का शव लाया गया तो वहां का माहौल और भी गम गीन हो गया। पोते को दादा-दादी के साथ अर्थी पर सुलाया गया। सीहोर के सलकनपुर देवी धाम में हुए भीषण हादसे में ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को सलकनपुर देवी धाम से सभी 12 लोग बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे।

सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में हुए भीषण हादसे में 6 माह के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। इसी बच्चे के मुंडन के लिए भोपाल का पांडेय परिवार मंदिर गया था। इस हादसे में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 7 लोगों मृत्यु हो गई।

हादसा तब हुआ जब यह लोग लौटते समय भैरव घाटी से उतर रहे थे। तभी टवेरा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। जिस 6 माह के बच्चे का मुंडन कराने गए थे उस बच्चे ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। शनिवार को सभी का छोला विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सीहोर जिले के सलकनपुर हादसे में मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है। बाकी घायलों का इलाज बुदनी के निजी अस्पताल में चल रहा है। भोपाल के चौकसे नगर के रहने वाले 12 लोग एक टवेरा में सवार होकर सलकनपुर गए थे। यह लोग मोहित पांडे के बेटे व्योम पांडे का मुंडन कराकर शाम 6 बजे लौट रहे थे। हादसे में राजेंद्र पांडे (70), शारदाप्रसाद पांडे (65) समेत चालक लक्ष्मीनारायण (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि ऊषा पांडे, पुष्पलता, अर्पणा पांडे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

मध्यप्रदेश की ताजा खबरों (Latest Madhya Pradesh News) के लिए देखतें रहें patrika.com.