mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कॉलेज छात्रा से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस में तीन साल तक ब्लैकमेल कर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक पीड़िता के पूर्व बॉयफ्रेंड का दोस्त है। बॉयफ्रेंड की एक्सीडेंट में मौत होने के बाद उसके दोस्त ने घिनौनी साजिश रची और तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल करते हुए तीन साल तक उसके साथ रेप किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक का नाम कुलदीप भदौरिया का है जो कि भिंड जिले का का रहने वाला है। करीब पांच साल पहले वो एक लड़के से प्यार करती थी और कुलदीप उसके बॉयफ्रेंड का दोस्त था। साल 2021 में उसके बॉयफ्रेंड की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद आरोपी कुलदीप ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उसके फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता डर गई और इसी बात का फायदा आरोपी ने उठाया और करीब तीन साल से वो लगातार उसके साथ रेप कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक 22 साल की पीड़िता एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसका इटारसी के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। प्रेमी के जरिए ही उसकी पहचान भिंड जिले के रहने वाले उसके दोस्त कुलदीप भदौरिया से हुई थी। प्रेमी की करंट लगने से मौत होने के बाद आरोपी ने फोटो वीडियो से छेड़छाड़ कर पीड़िता को ब्लैकमले किया और पीड़िता के साथ बजरिया थाना क्षेत्र की होटल में संबंध बनाता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ने अपने फोन बंद कर लिए हैं।
Published on:
21 Jun 2025 10:27 pm