
फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां बागसेवनिया थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा ने एक युवक की सरेआम पिटाई कर दी। युवक को बचाने के लिए दो युवतियां मौके पर पहुंची तो उन्हें भी धक्का दिया गया।
पूरा मामला शुक्रवार की शाम तकरीबन पांच बजे का बताया जा रहा है। थाने के सामने कार शोरूम में काम कर रहे युवक-युवती चाय पीने के लिए गए थे। इसी दौरान निकलते समय उनका पैर एएसआई से टकरा गया। जिसके बाद वह भड़क गए और पिटाई कर दी।
बागसेवनिया थाने के ठीक सामने सेकेंड हैंड कार शोरूम है। इसमें आकाश तिवारी, रितु सिंह परमार और अंजलि मिश्रा सेल्स का काम करते हैं। तीनों शाम पांच के करीब एक साथ चाय पीने के लिए निकले थे। चाय का पेमेंट करके लौटते वक्त आकाश का पांव एएसआई बृजेश मिश्रा से टकरा गया। जिसके बाद वर्दी की धौंस दिखाते हुए एएसआई ने सरेरह युवक को पीट दिया और धमकी देने लगा।
रितु सिंह परमार ने आरोप लगाया है कि हमारे साथ एएसआई ने मारपीट की है। इसके साथ ही उसने रेप करने की धमकी भी दी है। वह हमें यहां से घसीटते हुए लेकर गया। आकाश ने पैर टच होने पर माफी मांगी थी। जिसके बाद एएसआई ने कहा कि ऐसे कैसे तेरा पैर टच हो गया तू जानता नहीं है मैं पुलिस वाला हूं। अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए थाने के अंदर 10 पुलिसवालों के सामने रेप करने की धमकी दी। साथ ही गंदी-गंदी गालियां भी दी। थाने के अंदर सब लोग एएसआई के समर्थन में थे।
आकाश ने आरोप लगाया है कि थाने ले जाकर मुझे पीटा गया। वहां पर धमकी देते हुए मुझे बोला कि अब हम पुलिस वाले बताते हैं कि कौन हैं...क्या हैं।
Updated on:
19 Jul 2025 02:56 pm
Published on:
19 Jul 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
