3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा झटका! रक्षाबंधन के दिन छुट्टी हुई कैंसिल

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा चुनाव के चलते 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
public holiday cancel

MP News: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। रक्षाबंधन के दिन मिली हुई छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन कर्मचारियों को अवकाश मिला हुआ था, लेकिन राज्यसभा चुनाव के चलते विधानसभा सचिवालय ने छुट्टी को कैंसिल कर दिया है। बता दें कि, राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन फॉर्म भरे जाने है।

रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहेगा सचिवालय


मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहेगा। राज्यसभा चुनाव के लिए यहां पर नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसके चलते 19 अगस्त की छुट्टी विधानसभा सचिवालय में कैंसिल कर दी गई है। इसको लेकर सचिवालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

राज्यसभा के उपचुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी कर दी गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है। नामांकन फॉर्म की जांच 22 अगस्त तक होगी। एमपी, महाराष्ट्र, असम और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। वहीं राजस्थान, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। इन सभी 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को मतदान होगा।