9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बैठक में शामिल नहीं हुए चार विधायक…

MP News: मध्यप्रदेश दौरे पर आए राहुल गांधी ने पीसीसी कार्यालय में विधायक दल की बैठक ली। जिसमें कई विधायक नदारद नजर आए।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul gandhi

राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली। फोटो- एमपी कांग्रेस

MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक, लेकिन इस मीटिंग में चार विधायक शामिल नहीं हुए। उनमें से एक विधायक मंत्री विजय शाह के भतीजे हैं।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को भोपाल पीसीसी कार्यालय में विधायक दल की बैठक ली। इस मीटिंग में अभिजीत शाह, हनी सिंह बघेल, आतिफ अकील और सचिव यादव शामिल नहीं हुए। जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

बता दें कि, जनजतीय कार्य मंत्री विजय शाह के भतीजे अभिजीत शाह टिमरनी से कांग्रेस विधायक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाचा विजय शाह के समर्थन में एक पोस्ट किया था।

वहीं, कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल पर उनके भाई देवेंद्र की पत्नी कामिया ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। आतिफ अकील के बेटे आरिफ अकील धार्मिक यात्रा पर विदेश गए हुए हैं। साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव निजी कारणों से देश के बाहर हैं।