28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: एमपी के सीएम राइज स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी फ्री बस सर्विस, इतने बच्चों को मिलेगा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को फ्री में बस सर्विस दी जा रही है। कई और सीएम राइज स्कूलों में परिवहन सेवा शुरु करने के लिए पीपीपी मोड के तहत बस चलाई जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
cm rise school

MP News: मध्यप्रदेश सरकार सीएम राइज स्कूलों में सुविधाएं देने के लिए एक्टिव मोड में नजर आ रही है। प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में सरकार फ्री स्कूल बस सर्विस शुरू की गई है। इसके लिए 125 सीएम राइज स्कूलों में फ्री बस सुविधा दी जा रही है। एमपी में कुल 275 सीएम राइज स्कूल हैं। जिसमें करीब 150 स्कूलों में फ्री वाहन सुविधा दी जा रही है।

सीएम राइज स्कूलों की शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास जारी


मध्यप्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी सुख-सुविधाएं दी जा रही है। वर्तमान में 125 स्कूलों में 70 हजार बच्चों को फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसका फायदा स्कूल से 5 से 20 किलोमीटर दूर रहने वाले छात्रों को दिया जा रहा है। इस परिवहन सेवा को दूसरी सीएम राइज स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा। बता दें कि, दूसरे चरण में 5,986 स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इन संभागों के स्कूलों में दी जा रही फ्री बस सेवा


मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के 38 स्कूल के 18 हजार 399, उज्जैन संभाग के 39 स्कूल के 30 हजार 34, इंदौर संभाग के 28 स्कूल के 12 हजार 278 विद्यार्थियों, नर्मदापुरम् संभाग के 14 स्कूल के 5 हजार 130। ऐसे ही कटनी के एक स्कूल के 732 और ग्वालियर जिले में डबरा के एक स्कूल के 475, सिंगरौली जिले के 4 स्कूलों के 2 हजार 876 बच्चों को फ्री में परिवहन सेवा का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए प्राइवेट बस ऑपरेटरों से अनुबंध भी किया गया है।