
highvoltage drama of women tearing her clothes (photo source - patrika)
MP News: राजधानी भोपाल के अवधपुरी के न्यू फोर्ड एक्सटेंशन में एक महिला ने जमकर तांडव मचाया और घर में तोड़फोड़ की। उसने हथौड़े से चैनल गेट तोड़ा और अंदर घुस गई। किचन में रखे गैस चूल्हे पर बैठ कर घर को आग लगाने की कोशिश करने लगी। महिला ने थाने में भी जमकर हंगामा किया और अपने कपड़े फाड़ दिए। थाना प्रभारी के मोबाइल तक तोड़ दिए। (highvoltage drama of women tearing her clothes)
दरअसल कुछ वक्त पहले महिला ने अमित कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार पर 6 से 7 साल के रिश्ते के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के बाद सतीश ने जमानत ली और पत्नी के साथ इलाहाबाद चला गया। इसके बाद से ही महिला सतीश के छोटे भाई अमित के घर के बाहर आए दिन हंगामा करती थी।
गुरुवार को दिन भी वह अमित के घर पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। इस दौरान महिला के साथ नकाब पहने अन्य दो और लोग थे। पुलिस ने बताया है कि महिला ने चूल्हे पर बैठ कर गैस भी खोल दी थी और माचिस से आग लगाने लगी। बार-बार सतीश को बुलाने की मांग करती रही। परिवार ने पुलिस को बुलाया।
जब महिला को थाने लाए तो उसने कमर से एक कटार निकली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी लेनी चाही तो महिला ने अपने कपड़े फाड़ दिए और निर्वस्त्र हो गई। थाना प्रभारी के मोबाइल तोड़ दिए। महिला को काबू करने के लिए दो थानों से महिला पुलिस बल को बुलवाना पड़ा।
महिला पर पुलिस ने आग लगा कर खुद और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उसके साथ आए अन्य दो लोगों की भी पहचान की जा रही है।
Updated on:
07 Jun 2025 01:45 pm
Published on:
07 Jun 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

