MP NEWS: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां मंगलवार को ICICI बैंक के रिकवरी एजेंट को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।
ICICI बैंक के रिकवरी एजेंट साजिद अहमद ने उदयपुरा तहसील के रहने वाले अमर सिंह राजपूत नाम के फरियादी से उसके वेतन खाते पर लगे होल्ड को हटवाने के एवज में 8 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। इस बात की शिकायत फरियादी अमर सिंह राजपूत ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त की जांच में शिकायत सही पाई गई और मंगलवार को रिश्वतखोर एजेंट साजिद अहमद को लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय के बाहर 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों ट्रैप किया।
शिकायतकर्ता अमर सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने ICICI बैंक से 10 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया था। किसी कारणवश वे 11-12 किश्तें नहीं भर पाए, जिस पर बैंक ने वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी और उनके वेतन खाते पर होल्ड लगवा दिया। यह मामला तहसीलदार कुणाल राउत के बारह दफ्तर स्थित कार्यालय में विचाराधीन था। इस होल्ड को हटाने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ रिकवरी एजेंट साजिद अहमद ने 8 हजार रुपए की रिश्वत उससे मांगी थी।
Published on:
10 Jun 2025 10:20 pm