13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले चुनावों में बूथ तक ले जाएंगे मोबाइल, वोटिंग के बाद सेल्फी लेते निकलेंगे!

mp news: अगले चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक मोबाइल ले जाने की इजाजत होगी। हालांकि, वोट डालने से पहले उन्हें मोबाइल एक बॉक्स में जमा करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Jun 06, 2025

mobile phones allowed in polling stations mp news

mobile phones will be allowed in polling stations (फोटो सोर्स-ANI)

mp news: अगले चुनावों में मतदाता अपने मोबाइल फोन 65 हजार मतदान केंद्र पर ले जा सकेंगे (mobile phones allowed in polling stations)। वे केंद्र पर ही मोबाइल रखने की सुविधा मिल जाएगी। मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने मोबाइल डिपॉजिट सुविधा शुरू करने को हरी झंडी दी है। ये मोबाइल मतदान केंद्र पर बने पिजनहोल बॉक्स में रखे जाएंगे। मतदाता वोट डालने से पहले यहां मोबाइल जमा करेंगे। फिर वोट डालने के बाद वापस ले लेंगे। चुनाव आयोग की हरी झंडी के बाद मुख्य निर्वाचन सदन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मतदान केंद्रों से 100 मीटर दूर बनेंगे बॉक्स

मतदान केंद्रों के मेन गेट पर ही फोन को निर्वाचन अधिकारियों के पास जमा कराना होगा। इसके लिए हर मतदान केंद्र में 10 से 15 पिजनहोल बॉक्स रखे जाएंगे। जहां मतदाता को मोबाइल हैंडओवर करेंगे। मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे। मतदान करने के बाद फोन लेकर सेल्फी लेते हुए केंद्र से निकलेंगे। आयोग ने साफ किया है कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की सख्त पाबंदी जारी रहेगी।

लोकसभा चुनाव में नहीं मिली थी हरी झंडी

बीते लोकसभा चुनाव में भी केंद्रों में मोबाइल फोन रखने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया था। तब आयोग ने इस पर फैसला नहीं लिया। लेकिन बदलते वक्त के साथ और फोन की उपयोगिता देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया।

हर वोटिंग सेंटर 10 box

आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए लगातार नवाचार कर रहा है। अब मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन रखने की सुविधा आयोग देने जा रहा है। हर मतदान केंद्र पर करीब 10 बॉक्स बनाए जाएंगे। - सुखबीर सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र