8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP में बड़ा फैसलाः अब लाडली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

mp news: लाडली बहना योजना (ladli bahana yujna ) के तहत राज्य की बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर देने की दिशा में मंत्रिमंडल समूह ने बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 30, 2024

mohan yadav

cabinet meeting: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल समूह की बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव (dr mohan yadav) की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई। इस बैठक के अहम फैसलों की जानकारी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में मीडिया को दी। मोहन सरकार ने सबसे बड़ा फैसला लाडली बहनों के लिए लिया है, उन्हें रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।

आयुष विभाग

मंत्रिमंडल समूह के फैसलों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग का आयुष विभाग को एक्टिव करने की दिशा में कई फैसले लिए गए। सभी जिलों में आयुष योजना के अंतर्गत लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए आयुष की सुविधाएं नहीं हैं, वहां बजट का प्रावधान भी किया जाएगा।

आंगनबाड़ी बहनों को लाभ

आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 95 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का बीमा सरकार कराएगी। पीएम बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को कवर किया जाएगा। इसकी प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। किसी बहन के साथ कोई घटना हो जाए, जिसके जीवन पर बात आ जाए, तो उसे दो लाख रुपए का जीवन बीमा मिलेगा, इसके अलावा अन्य योजनाओं में भी बीमे का लाभ मिलेगा।

साहसिक कर्मचारियों के लिए फैसला

ईमानदार, साहसिक कर्मचारियों के लिए भी फैसला लिया गया। राज्य सरकार ऐसे लोगों के परिवारों की भी चिंता करता है। छिंदवाड़ा के एक कर्मचारी का जीवन खत्म हो गया था। उनके लिए भी सरकार ने उनके परिवार को राशि देने का फैसला लिया है। इस प्रकार की राशि पत्नी और माता-पिता को दी जाएगी।

ग्रामीण सड़क

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के काम को सरकार आगे बढ़ाएगी। मंजरे-टोले को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसमें केंद्र के साथ राज्य भी मिलकर राशि खर्च करेगा।

लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना (ladli bahana yujna ) के तहत राज्य की बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर देने की दिशा में मंत्रिमंडल समूह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्हें सस्ता सिलेंडर देने के बदले सरकार पर 160 करोड रुपए का खर्च आएगा, जिसका वहन सरकार करेगी और गैस सिलेंडर लाडली बहनाओं को ₹450 में पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

cabinet meeting: मोहन कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, देखें लिस्ट
Cabinet Decision: 233 करोड़ का नया विमान खरीदेगी मोहन सरकार, कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास