
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 के बीच प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चाएं तेजी से उठ रही हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा वर्तमान में प्रदेश में संगठन या सरकार में किसी महत्वपूर्ण पद पर नहीं हैं। इसके बावजूद बीते 3 दिनों में सामने आईं दो तस्वीरें ऐसी हैं जो इन चर्चाओं को जोर दे रही हैं कि उन्हें नई और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं 23 फरवरी को उस वक्त शुरू हुईं जब खजुराहो में पीएम नरेन्द्र मोदी की नरोत्तम मिश्रा ने एयरपोर्ट पर अगवानी की। वर्तमान में नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में ऐसे किसी पद पर नहीं हैं फिर भी उन्होंने पीएम मोदी की अगवानी की जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गईं।
नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चाएं 25 फरवरी को उस वक्त और ज्यादा तेज हो गईं जब भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट के समापन पर शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह का भी नरोत्तम मिश्रा ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते नरोत्तम मिश्रा की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक पंडित इसके मायने तलाश रहे हैं और चर्चाएं हो रही हैं कि नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश में जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
Published on:
25 Feb 2025 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
