
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को शहर के जाम से मुक्ति मिलने जा रही है। क्योंकि मेट्रो चलने की तारीख सामने आ गई है। इसकी जानकारी बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने दी है।
बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने बताया कि मेट्रो का बचा हुआ काम 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मेट्रो को यात्रियों के हवाले कर दिया जाएगा। 15 अगस्त से मेट्रो की चलने लगेगी। बाकी दूसरे रूट्स पर भी काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
बीजेपी विधायक ने बताया मेट्रो का निरीक्षण करते हुए बताया कि मेट्रो अभी सुभाष नगर से एम्स तक चलाई जाएगी। जिसका रूट 6.225 किलोमीटर होगा। मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दो-तीन साल में सभी रूटों पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
साथ ही भगवानदास सबनानी ने सीएम मोहन यादव की कानून व्यवस्था की बैठक को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि सख्ती से कानून का पालन। वह लगातार समीक्षा बैठक ले रहे हैं। ऐशबाग थाने में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई पर कहा कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सख्ती से की जाएगी। रक्षक हैं रक्षक की भूमिका में ही रहें।
Updated on:
06 Mar 2025 01:50 pm
Published on:
06 Mar 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
