9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की होगी जांच, यूजीसी ने सरकार को दिया निर्देश

MP News: एनएसयूआई के मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए यूजीसी ने मध्यप्रदेश सरकार को प्राइवेट कॉलेजों की जांच के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
ugc

MP News: मध्यप्रदेश के प्राइवेट कॉलेजों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिकायत मिलने के बाद यूजीसी ने उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें प्राइवेट यूनिवर्सिटी को जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, निजी विश्वविद्यालय में फर्जी स्टाफ की नियुक्ति, अयोग्य वाइस चांसलर और डिग्री बेचने को लेकर शिकायत हुई थी। जिसपर नर्सिंग घोटाले के व्‍हिसलब्लोअर रवि परमार ने दिल्ली जाकर यूजीसी से लिखित शिकायत की थी। जिसके आधार पर यूजीसी ने प्रदेश के उच्च शिक्षा और तकनीकि विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।

क्या लिखा है पत्र में


इस पत्र में यूजीसी की ओर से लिखा गया है कि रवि परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, मध्यप्रदेश का दिनांक 27/09/2024 का एक पत्र प्राप्त हुआ है। जैसा कि आपको ज्ञात है कि विश्वविद्यालयों की स्थापना राज्य सरकार द्वारा दी गई है। राज्य सरकार के द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के कार्यकलाप उन नियमों, अधिनियमों, उपनियमों, आर्डिनेंसस आदि के अधीन होते है जो कि राज्य सरकार द्वारा पारित/स्वीकृत किए जाते है। विश्वविद्यालय के ऊपर किसी भी कार्यवाही का अधिकारी राज्य सरकार के पास होता है। अत: निदेशानुसार आपसे अनुरोध है कि मामले का संज्ञान लें और यथा उचित कार्रवाई करें एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पूरे मामले में अपनी टिप्पणी भेजें।