28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू, देखें तस्वीरें

mp news: शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी की रस्में शुरू, लग्न लेकर पहुंचा बंसल परिवार...।

3 min read
Google source verification
shivraj son kartikey wedding

mp news: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर एक बार फिर शादी की शहनाई गूंजने लगी। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अमानत बंसल के साथ 6 मार्च को जोधपुर में होगी। कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और जोधपुर के बंसल परिवार की अमानत 6 मार्च को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं।

दोनों ही परिवारों में सादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और इसी कड़ी में बंसल परिवार कार्तिकेय के विवाह का लग्न लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे।

जहां सनातन परंपराओं के साथ गणेश पूजन, गौरी पूजन और सत्यनारायण कथा का आयोजन के साथ लग्न की रस्म पूरी हुई।

बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की खुशियों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है- हमारे बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की शुभ घड़ियां चल रही है । बंसल परिवारजन आज हमारे यहां लगुन लेकर आए और हमें बारात लेकर आने का निमंत्रण दिया। बेटी अमानत हमारे परिवार की बड़ी बहू बनने जा रही है, बिटिया अमानत परिवार के गौरव को बढ़ाएगी और परंपरायें निभाएगी।

आज लगुन के दौरान परिवार ने सनातन परंपराओं के निर्वहन के साथ विधिवत गणेश पूजन, गौरी पूजन किया। साथ ही सत्यनारायण कथा भी संपन्न हुई।हम शीघ्र ही बारात लेकर बंसल परिवार के यहां जाएंगे…

पुत्र कार्तिकेय का, बेटी अमानत के साथ मंगल पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होना है। आज हम अपने पूर्वज, जिनके कारण हम हैं, हमारा अस्तित्व है, उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि वे इस मंगल अवसर पर कार्तिकेय और अमानत को आशीर्वाद देने पधारकर हम पर कृपा की वर्षा करें।

हमारे परिवार पर, हमारे कुटुंब पर, हमारे खानदान पर उनकी कृपा और आशीर्वाद सदा बरसे, क्योंकि उन्हीं की कृपा के कारण हम आगे बढ़कर समाज में कार्य कर पाते हैं। इस अवसर पर नाम ले-लेकर अपने पूज्य पूर्वजों का स्मरण किया और फिर चावल डालकर उन्हें पधारने हेतु निमंत्रण दिया। मेरी पूज्य पूर्वजों के चरणों में प्रार्थना है कि इस शुभ अवसर पर आप पधारें और कार्तिकेय- अमानत को आशीर्वाद दें।

यह भी पढ़ें- एमपी में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है वजह…

Story Loader