MP News: तहसील पुनर्गठन के तहत तय किए जा रहे प्रस्ताव में कोलार तहसील से शाहपुरा, बावडिय़ा क्षेत्र को हटाया जा रहा है, जबकि चंदनपुरा, मेंडोरा, मेंडोरी जोड़ा जा रहा है। हुजूर तहसील के गांवों में करीब 60 गांव हटाकर अन्य तहसीलों में जोड़े जा रहे हैं।
MP News: राजधानी भोपाल में तहसील पुनर्गठन के तहत तय किए जा रहे प्रस्ताव में कोलार तहसील से शाहपुरा, बावडिय़ा क्षेत्र को हटाया जा रहा है, जबकि चंदनपुरा, मेंडोरा, मेंडोरी जोड़ा जा रहा है। हुजूर तहसील के गांवों में करीब 60 गांव हटाकर अन्य तहसीलों में जोड़े जा रहे हैं। हर विधानसभा में एक तहसील होगी। कम से कम आठ तहसील का प्रस्ताव है। सोमवार को कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम ने करीब तीन घंटे तक इस पर मंथन किया। जिले के नक्शे और आबादी के अनुसार यह निर्णय लिया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को एक बार फिर बैठक होगी। बुधवार को प्रस्ताव को संभागायुक्त को भेजा जाएगा।
तहसीलों(Bhopal Tehsil) के संबंध में बैठक हुई है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे संभागायुक्त के माध्यम से शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। समान क्षेत्र और समान आबादी व लोगों की सुविधा को देखते हुए तहसीलों का पुनर्गठन होगा।- कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर