MP News: अफसरों-कर्मचारियों के तबादलों (Transfers of officers and employees)से 75% मंत्री बाहर नहीं निकल पा रहे। इनमें से ज्यादातर वे मंत्री है, जो तबादला नीति आने के बाद 10 दिन तक आवेदनों पर निर्णय नहीं ले पाए। इसकी कई वजह रहीं। मंगलवार को अंतिम तारीख थी। इसी दिन कैबिनेट बैठक (MP Cabinet Meeting) का मौका आया। ऐसे मंत्रियों को अपनी बात रखने का अवसर मिला। तबादलों की बात स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में गड़बड़ी को लेकर शुरु हुई। विभागीय मंत्री व अफसरों ने बताया कि हजारों आवेदन हैं, पोर्टल नहीं चलने से निराकरण नहीं किया जा सका।
इतनी बात होते ही करीब 75% मंत्री बोल पड़े। आज का दिन तो कैबिनेट में शामिल होने और लौटने में गुजर जाएगा। ऐसे में निर्णय लेना संभव नहीं। 14 जून से पचमढ़ी में शुरु होने वाले विशेष सत्र में शामिल होने 13 को निकलना होगा। तीन दिन उसमें व्यस्त रहेंगे। इन तथ्यों को देख तबादलों की तारीख बढ़ जाए तो अच्छा होगा। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने तारीख 17 जून करने पर सहमति दे दी। इसके बाद कुछ मंत्रियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जैसे कुछ मंत्री तारीख बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे।
अधिकारी, कर्मचारियों को पदोन्नति का खाका बैठक में रखा गया। अफसरों ने प्रेजेंटेशन में फॉर्मूलों की जानकारी दी। बताया गया कि सर्वाधिक कर्मचारियों की सहमति किन फॉर्मूलों पर है। सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव के अनुसार सबसे पहले अजजा, फिर अजा व अंत में सामान्य वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाएगी। इस दौरान अन्य फॉर्मूलों में मामूली बदलाव के सुझाव मिले।
सीएम ने मंत्रियों को बीते वर्ष बारिश व बाढ़ के कारण जनहानि की घटनाओं से सबक लेने और तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए। कहा कि सभी अपने क्षेत्र व प्रभार के जिले में सुनिश्चित करें कि किसी भी हालत में बाढ़ से जनहानि न हो। बारिश पूर्व जर्जर मकान गिराने की कार्रवाई करें।
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 11 साल पूरे कर लिए हैं। कैबिनेट में मोहन मंत्रीमंडल ने अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। सीएम ने कहा कि सभी मंत्री केंद्र सरकार की 11 वर्ष की योजनाओं की और मध्यप्रदेश शासन की डेढ़ वर्ष की उपलब्धियां नागरिकों तक पहुंचाएंगे।
19 जून को राष्ट्रपति मुर्मु केदौरे की जानकारी दी। कहा, इस दिन बड़वानी जिले में सिकलसेल के खिलाफ बड़ा कार्यकम होगा। उज्जैन में 5 जून को हुई स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट के परिणाम अच्छे आ रहे। अगले एक साल में कई केंद्र शुरु करेंगे।
Published on:
11 Jun 2025 12:03 pm