1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ‘चप्पा-चप्पा बीजेपी’, तो कांग्रेस बोली- ‘ये जनता सब जानती है’

MP Politics: मध्यप्रदेश में बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है। जिसको केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'चप्पा-चप्पा बीजेपी' का नारा दिया है। इस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि ये जनता सब जानती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jyotiraditya Scindia

MP Politics: इन दिनों मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदस्यता अभियान के दौरान 'चप्पा-चप्पा बीजेपी' का नारा दिया है। इधर, कांग्रेस ने सदस्यता अभियान को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़ रहे सदस्यों को लेकर कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने नारा दिया है कि चप्पा चप्पा बीजेपी। सदस्यता अभियान के लिए केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी लिखा है कि 22 दिनों में कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी के एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं। इस तरह मध्य प्रदेश में भाजपा काफी कम दिनों में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाली पार्टी बन गई है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साधा निशाना


भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी केवल आंकड़ों पर चल रही है। मगर आंकड़े कैसे बढ़ाए जा रहे हैं। यह मध्यप्रदेश की जनता को अच्छी तरह से पता है। आगे उन्होंने कहा कि आउट सोर्स के कर्मचारियों को सदस्यता अभियान में लगा दिया। पीडीएस की दुकान पर राशन लेने वाले और सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी का सदस्य बनाया जा रहा है।