17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPTET: 18 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती, अपने दस्तावेज तैयार कर लें

Teacher Eligibility Test- सरकार ने जारी की गाइडलाइन...। इन बातों का रखना होगा ध्यान...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 14, 2022

teachers1.png

भोपाल। कई सालों से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ। मध्यप्रदेश में 18 हजार से अधिक पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें वे लोग शामिल हो पाएंगे जो शिक्षक पात्रता परीक्षा दे चुके हैं।

मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक वर्ग-3 भर्ती (MP Teachers Recruitment) की काउंसलिंग शुरू होने वाली है। इसमें 18,527 नए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई हो चुके शिक्षकों को सीधी भर्ती दी जाएगी। अब इनकी नियुक्ति का समय नजदीक आ गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। यह काउंसलिंग एमपी ऑनलाइनके जरिए की जाएगी। डीपीआई की ओर से जारी काउंसलिंग के लिए नीति और नियम जारी कर दिए गए हैं। इसमें राज्य स्कूल शिक्षा सेवा, सेवा शर्त और भर्ती नियम 2018 के तहत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में पास हुए अभ्यर्थी को सीधी भर्ती दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से पहले अपने पूरे दस्तावेज व्यवस्थित रख लेना चाहिए।शैक्षणिक योग्यता, आयु का प्रमाण, आरक्षण संबंधी दस्तावेज समेत अपनी योग्यता से जुड़े सभी अहम दस्तावेजों की 6 फाइलें बनाकर अभी से रख लें। गाइडलाइन में मांगे गए दस्तावेजों की सूची दी गई है।

यह भी पढ़ेंः

दिव्यांग शिक्षकों को भी दे दो नियुक्ति, कई परिवारों को है सरकार से उम्मीद

यहां देखें अधिकृत जानकारी

अभ्यर्थी एमपी आनलाइनपर विजिट करके प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद की आवेदन प्रक्रिया के निर्देशों को अच्छे से पढ़ सकते हैं। डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी निर्देशिका को पढ़ सकते हैं। trc.mponline.gov.in से पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (EWS) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।