
MP PWD Minister Rakesh Singh's statement on potholes on roads- image X
MP PWD Minister Rakesh Singh - मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़कों पर गड्ढों के सवाल पर गजब का बयान दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि सड़कों पर गड्ढे तो होते रहेंगे। दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसमें गड्ढा नहीं होता। इन्हें रोकने की कोई टेक्निक नहीं है। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि 5 साल के लिए बनी सड़क यदि 6 माह में ही उखड़ तो जरूर गलत है। इस पर कार्रवाई भी की जाती है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए। उनसे सड़कों पर गड्ढे के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने फौरन जवाब दिया कि बारिश में कहां गड्ढे नहीं होते? ऐसा कौन सा ऐसा राज्य है जहां सड़कों पर गड्डे न हुए हों? हैवी रेन और हैवी ट्रैफिक के कारण अक्सर रोड पर गड्ढे हो जाते हैं।
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि सड़कों पर गड्ढे होना चाहिए। सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। क्वालिटी अगर उतनी अच्छी होती तो गड्ढे नहीं होते। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम कई बदलाव कर रहे हैं।
Published on:
09 Jul 2025 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
