
MP Rain Alert :मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों से मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में बादल बने हुए हैं। साथ ही, गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। वहीं, आज प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेंत 24 जिलों में आज बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में बैतूल हरदा शाहपुर सीहोर में बारिश दर्ज की गई है। महाराष्ट्र और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान सीधी में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ की वजह से प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। भोपाल में पूरे दिन बादल रहे। जबलपुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया और कटनी में गरज-चमक, तेज आंधी का असर भी देखने को मिला।
बुधवार-गुरुवार को नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। गुरुवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। उसके असर से गुरुवार को ग्वालियर, चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
Published on:
02 Apr 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
