5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

MP Rains Update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आ रहा प्री मानसून

MP Rains : मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले 5 दिनों तक तेज हवा-आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है....

2 min read
Google source verification
weather update

weather update

MP Rains: नौतपा से पहले ही सूरज की तपन बढ़ने लगी है। बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन का तापमान 43.4 डिग्री व रात का तापमान 29.1 डिग्री पहुंच गया। एक दिन पहले यह 42.8 व 29 डिग्री दर्ज हुआ था। गर्म हवाओं ने पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.5 व रात के तापमान में 0.1 डिग्री की बढ़त दर्ज हुई। पिछले वर्ष 19 मई को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री दर्ज हुआ था।

भोपाल में बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इंदौर में 43.4 डिग्री, ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार में भी तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें: फलोदी सट्टा बाजार ने बदल दी भ‌विष्यवाणी, इन 7 सीटों पर पलटी मार सकता है रिजल्ट

तेज हवा-आंधी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले 5 दिनों तक तेज हवा-आंधी की संभावना प्रदेश के अन्य जिलों में है। इंदौर में तेज हवा-आंधी चलने की संभावना रहेगी। गुरुवार सुबह से तेज धूप निकली, इसके बाद तेज धूप के साथ उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं बीते दिन भी दोपहर को सड़क पर आवाजाही भी कम रही। शाम को पांच बजे के आसपास बादल छाए रहने से धूप-छांव की स्थिति बनी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, अरब सागर से नमी वाली हवा अभी भी पहुंच रही है। इससे कई जिलों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी दर्ज हो रही है। तीन से चार दिनों में हीटवेव इंदौर संभाग के कई जिलों में चलने की संभावना रहेगी।

दस साल में मई में रहा अधिकतम तापमान

वर्ष, तारीख, अधिकतम तापमान
2014, 30, 43.2
2015, 19,43.5
2016, 19, 44.5
2017,26, 42.8
2018, 29, 43.2
2019, 29-31, 42.5
2020, 25-26, 42.4
2021, 1, 40.6
2022, 13, 43.4
2023, 19, 43.3

पिछले सात दिनों में तापमान की स्थिति

तारीख, अधिकतम, न्यूनतम
16 मई, 39.8, 25
17 मई, 39.9, 28
18 मई, 41.3, 26.8
19 मई, 43.1, 29
20 मई, 43.1, 29
21 मई, 42.8, 29
22 मई, 43.4, 29.1