
भोपाल. मप्र की रणजी क्रिकेट टीम को 16 साल बाद भोपाल से कोई कप्तान मिला है। शहर के आदित्य श्रीवास्तव को इस सीजन के लिए मप्र क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। 16 साल बाद यह मौका आया है जब राजधानी से काई खिलाड़ी अपनी अगुवाई में देश के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम को लीड करेगा। आदित्य के पहले भोपाल के ब्रजेश तोमर (ओमी) को 2006 रणजी सीजन के लिए मप्र टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। जबकि इनसे पहले 1986 में सोहेल अंसारी को कप्तान बने थे।
कप्तान बनने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि रणजी टीम का कप्तान बनने से काफी खुश हूं। हमारी टीम पॉजिटिव माइंड सेट में है। टीम के सभी मेंबर्स अच्छा कर रहे हैं। टीम में वेंकटेश अय्यर के होने से हमें फायदा मिलेगा। उसमें काफी कॉन्फिडेंस है।
टीम में सीनियर्स खिलाडिय़ों के बीच कप्तानी करना कैसा देखते हैं इस सवाल पर आदित्य ने कहा कि सीनियर्स से मुझे भी मदद मिलेगी। वो अपना रोल निभाएंगे और मैं अपना। मैं शुरुआत से ही सचिन तेंदुलकर और कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी को ही रोल मॉडल मानता हंू। हमारी टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में अच्छा किया है। कोशिश यही रहेगी कि रणजी में भी हमारी टीम बेस्ट दे।
अंकुर अकादमी में करते हैं अभ्यास
आदित्य 11 साल की उम्र से शहर के अंकुर अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ट्रेनिंग देते हैं। आदित्य अंडर-16, अंडर-19 और विजय हजारे ट्रॉफी में भी मध्यप्रदेश टीम के कप्तान रहे हैं। मध्यक्रम एवं उद्घाटक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने मप्र टीम के लिए 9 शतकीय पारियां खेली हैं।
Published on:
03 Feb 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
