
mp jobs
MP recruitment MP health department recruitment मध्यप्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में दस बीस नहीं बल्कि हजारों सरकारी पदों पर भर्ती होनेवाली है। एमपी के स्वास्थ्य विभाग में ये भर्तियां होंगी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए ये कवायद की जा रही है। संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (आईपीएचएस) की मंजूरी के साथ ही भर्तियों का रास्ता खुल गया है।
प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सबसे बड़ी दिक्कत अस्पतालों में स्टॉफ की कमी के कारण आ रही है। यह कमी पूरी करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती कर रही है।
कैबिनेट ने संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (आईपीएचएस) को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में कुल 46 हज़ार 491 पद भरे जाएंगे। इनमें नियमित कर्मचारियों के साथ ही संविदा और आउटसोर्स से भी नियुक्तियां की जाएंगी।
स्वास्थ्य संस्थाओं में जिन पदों की स्वीकृति दी गयी है उनमें 27838 पद एनएचएम के अंतर्गत और 18653 पद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो सालों में की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
चिकित्सा अधिकारी— 518
विशेषज्ञ— 854
नर्सिंग अधिकारी— 4423
लैब तकनीशियन— 894
फिजियोथेरेपिस्ट—85
ओटी तकनीशियन— 626
काउंसलर— 51
अस्पताल प्रबंधक—33
अस्पताल अधीक्षक— 45
समूह डी कार्यकर्ता— 16985
एएनएम— 9366
एलएचवी— 165
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी—10179
कंप्यूटर ऑपरेटर—336
अस्पताल सहायक—114
कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक सहायक—1705
वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी— 112
Updated on:
29 Jun 2024 09:10 pm
Published on:
29 Jun 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
