27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की महिला चोर गैंग : टिपटॉप बन शादियों में जातीं, पहले दावत उड़ातीं और फिर जेवर और कीमती सामान

मेरठ पुलिस की हत्थे चढ़ीं मध्यप्रदेश की शातिर महिला चोर गैंग की 3 सदस्य..चोरी का तरीका जानकर पुलिस रह गई हैरान

2 min read
Google source verification
woman_chor_gang.jpg

भोपाल. शादियों में घुसकर मौका पाते ही कीमती जेवरात व सामान चोरी करने वाली एमपी की शातिर महिलाओं की चोर गैंग मेरठ में पुलिस के हत्थे चढ़ी है। पुलिस ने एमपी की शातिर महिला चोर गैंग की तीन सदस्यों को एक शादी से पकड़ा है। तीनों महिला चोर टिपटॉप बनकर शादी में पहुंची थीं और तभी पुलिस को उनके बारे में सूचना मिल गई जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पकड़ी गईं तीनों शातिर चोरनियां मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद शातिर चोरनियों ने चोरी की वारदात का जो तरीका पुलिस को बताया है वो हैरान कर देने वाला है।

टिपटॉप बनकर शादियों में पहुंचती थी चोरनियां
पुलिस की गिरफ्त में आईं तीनों शातिर चोरनियों के नाम रानो निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ मध्यप्रदेश, अक्षिता निवासी गुलखेड़ी, मनीषा निवासी गुलखेड़ी हैं। पुलिस को तीनों महिलाओं के पास से चोरी का सामान व पैसे मिले हैं। शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया है कि वो टिपटॉप बनकर शादियों में पहुंचती थीं। महंगे कपड़े और अच्छी ज्वेलरी देखकर कोई उनपर शक नहीं करता था और कभी लड़के वाले की तरफ से तथा कभी लड़की वालों की तरफ से खुद को बताती थीं। शादी में पहुंचने के बाद पहले तो शातिर चोरनियां जमकर दावत उड़ाती थीं और फिर मौका मिलते ही जेवरात व कीमती सामान लेकर आराम से वहां से निकल जाती थीं। बताया गया है कि बीते एक साल से ये गैंग शादियों में चोरी कर रहा था।

यह भी पढ़ें- LOVE JIHAD :राज खुला तो बोला- 'धर्मांतरण कराने और एक से ज्यादा औरतें रखने से जन्नत मिलती है', जानें पूरा मामला

देवउठनी ग्यारस पर थी चोरी की तैयारी
बताया गया है कि देवउठनी ग्यारस पर यह गैंग शादियों में चोरी करने की फुलप्रूफ प्लानिंग किए हुए थी। मेरठ शहर में ही देवउठनी ग्यारस पर करीब 1 हजार शादी कार्यक्रम थे इन्हीं शादियों में तीनों चोरनियां चोरी करने के इरादे से बन ठन कर टिपटॉप बनकर निकली थीं लेकिन इससे पहले कि वो किसी वारदात को अंजाम दे पातीं पुलिस को उनके इरादों का पता लग गया और तीनों चोरनियां पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। फिलहाल पुलिस महिला चोर गैंग की सदस्यों से पूछताछ कर गैंग की दूसरी सदस्यों के बारे में व उनके द्वारा की गई वारदातों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान