20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, आवेदन के साथ परीक्षा तिथि भी बढ़ी

MP teacher recruitment exam मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापक बदलाव किए हैं।

2 min read
Google source verification
MP teacher recruitment exam application along with exam date extended

MP teacher recruitment exam application along with exam date extended

MP teacher recruitment exam प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में​ टीचर्स की भर्ती की जा रही है। इसके लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। शिक्षकों की भर्ती की यह परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोजित कर रहा है। परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं जिनपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कई निर्देश भी जारी किए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापक बदलाव किए हैं। अब न केवल इस परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी है बल्कि परीक्षा तिथि भी बढ़ा दी गई है। परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

एमपी में करीब 11 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जिसके लिए बाकायदा परीक्षा कराई जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में टीचर्स के पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में कुल 10 हजार 758 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है जिनमें मिडिल स्कूल के लिए 8659 पदों पर भर्ती की जानी है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए मानक तय करने में कई गफलतें हुई जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गई हैं। इन पर सुनवाई के बाद कोर्ट के निर्देश के अनुरूप परीक्षा कराने के लिए मंडल को आवेदन की अवधि बढ़ानी पड़ी है। अब कर्मचारी चयन मंडल ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि भी बढ़ा दी है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 15 अप्रैल से शुरु होगी। कर्मचारी चयन मंडल के मुताबिक परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की रखी जाएगी। पहले यह परीक्षा 20 मार्च से शुरू होनी थी। हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के परिपालन में कर्मचारी चयन मंडल ने पहले आवेदन तिथि बढ़ाई और अब परीक्षा तिथि भी बढ़ा दी है।