Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teachers Recruitment: मेरिट लिस्ट जारी, जल्द ही आपके पास पहुंच सकता है अपॉइन्टमेंट लेटर

रअसल शिक्षकों कीनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि फिलहाल विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_teachers_recruitment_marit_list_tayyar_inki_hogi_niyukti.jpg

शिक्षक उम्मीदवारों के लिए यह खबर बेहद महत्वूपर्ण है और एक खुश खबरी भी। दरअसल शिक्षकों कीनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि फिलहाल विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

मेरिट लिस्ट तैयार

मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग सेवा शर्त और भर्ती नियम 2018 के नियम 54 के अनुसार कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश की ओर से उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। वहीं आवेदन के निराकरण, शेष प्रभाव और उपलब्धियों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी।

इन विषयों के शिक्षकों की होगी नियुक्ति

मेरिट सूची में कैटेगरी पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर उनके नाम के समक्ष अंकित स्थानों पर नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। अर्थशास्त्र के अलावा अंग्रेजी, भूगोल, विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, संस्कृत, गणित, इतिहास, राजनीति विज्ञान और राजनीति शास्त्र के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।