
MP TET 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर MP TET अधिसूचना 2020 जारी कर दी है।MP TET के लिए आवेदन 6 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं जो 20 जनवरी 2020 तक चलेगा। वहीं परीक्षा के लिए भरे जाने वाले MP TET ऑनलाइन फॉर्म में सुधार 25 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार MP TET 2020परीक्षा जैसे पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस सब कुछ जारी कर दिया गया है।
MP TET के लिए जरूरी योग्यता
प्राइमरी योग्यता (कक्षा 1 से 5)
B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
सेकेंडरी टीचर ( कक्षा 6 से 8)
B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष होगी।
क्या हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि 06 जनवरी 2020
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020
आवेदन पत्र में संसोधन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2020
आयु सीमा:
- एमपी टीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ओबीसी के उम्मीदवारों को आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को भी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
कितनी है आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 570 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 320 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
Published on:
09 Jan 2020 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
