
ये है मध्य प्रदेश के Best Tourist Places में से एक, MINI Goa of MP.
picnic spots during monsoon in mp: मानसून सीजन में समुद्री बीच से नजारे मिल जाएं तो..काश…वाओ..! अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। कम बजट में गोवा-मुंबई जैसा मजा आपको एमपी में भी मिल सकता है। यानी मानसून सीजन में आप गोवा, मुंबई जैसी ट्रिप प्लानिंग एमपी में आने के लिए भी कर सकते हैं। खबर में हम आपको बता रहे हैं, मध्य प्रदेश के ऐसे दो शहरों के बारे में जिनका किनारा किसी बीच से कम नहीं है। देश-विदेश से टूरिस्ट जब यहां आते हैं तो मुंबई और गोवा बीच को भूल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग मानसून सीजन में ही नहीं, बल्कि हर सीजन में आना पसंद करते हैं। तो करिए प्लानिंग और बैग उठाकर चले आइए मध्य प्रदेश…
भारत का दिल है मध्य प्रदेश और इस दिल में है देश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस (Best Tourist Place of India) गोवा जैसा एक मिनी गोवा (Mini Goa)। यहां आने के लिए आपको एमपी के मंदसौर जिले में आना होगा। राजस्थान की सीमा से घिरे मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का एक गांव है कंवला(kanwla gaon mini mumbai of mp), जिसे आमतौर पर मिनी गोवा (Mini Goa) के नाम से जाना जाता है। आपको ये बात हैरान जरूर कर देगी कि इस गांव में आपको असली गोवा जैसा पूरा मजा आएगा। मंदसौर का यह शांत गांव सुकून, रोमांच और नेचुरल खूबसूरती का खजाना अपने में समेटे है। इसी की तलाश करते टूरिस्ट यहां बार-बार आना पसंद करते हैं।
संबंधित खबरें
शांत माहौल में पानी पर उठतीं लहरों की आवाजें, चारों ओर पसरी हरियाली, पाम के ऊंचे पेड़, सन सेट, ठंडी हवाएं और बीच-बीच में पक्षियों की चहचाहट आपको प्रकृति के करीब ले आती है। यहां आकर सुनाई देने वाले कहानियां और किस्से आपकी इस ट्रिप को और यादगार बना देते हैं। बताते चलें कि एमपी के इन मिनी मुंबई को रावण के ससुराल और मंदोदरी के मायके के नाम से भी मशहूर है।
वैसे तो आप यहां हर मौसम में घूमने आ सकते हैं, लेकिन मानसून के सीजन में मिनी गोवा निखर कर सामने आता है। इस समय यहां मानसून का ऐसा जादू सा बिखरता है कि प्रकृति जीवंत सी नजर आती है, जहां जीभर के जीने का मन करता है। फोटोजैनिक नजारे देख आप एक-एक पल को एक क्लिक में संजोने से खुद को रोक नहीं पाते। वहीं यहां गोवा के बीच जैसी भीड़ भी आपको परेशान नहीं करेगी।
एमपी का ये मिनी गोवा किसी आइलैंड से कम नही है। यहां आकर आपको यकीन नहीं होगा कि आप एमपी के किसी गांव में घूम रहे हैं। जबकि असल में चंबल नदी पर स्थित गांधी सागर बांध मंदसौर को दो भागों में बाटता है। कंवला गांव चंबल नदी के किनारे स्थित है, यहां पर चंबल नदी के चौड़े फैले हुए किनारे गोवा बीच के जैसे नजर आते हैं। दूर-दूर तक पानी और पानी के आस-पास की चट्टानें इसे आइलैंड सा लुक देती हैं।
एडवेंचर के शौकीनों के लिए, मिनी गोवा में उन्हें ट्रेकिंग, कैम्पिंग करने का मौका मिलता है। हरी-भरी पहाड़ियों में ट्रेकिंग से लेकर सुंदर पगडंडियों पर संभलकर चलने का रोमांच, बहती नदियों और झरनों की खूबसूरती, सनसेट प्वॉइंट (Sunset Point) पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot)…और क्या चाहिए आपको, यहां सबकुछ शानदार है। फैमिली, दोस्त या पार्टनर किसी के भी साथ आएं, यहां आकर लौटने का मन नहीं करेगा।
यहां तक पहुंचना भी आसान है। आप ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट से यहां आसानी से पहुंच सकते है।
मंदसौर का निकटतम हवाई अड्डा इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा है, जो लगभग 210 किलोमीटर दूर स्थित है। इस हवाई अड्डे से आप मंदसौर के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या बस का सफर तय करके यहां पहुंच सकते हैं। यहां आने में आपको करीब 4-5 घंटे का समय लगता है।
मंदसौर रेलवे स्टेशन के माध्यम से भी भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इससे ट्रेन से यात्रा करना आपके लिए एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है। स्टेशन शहर के केंद्र से लगभग 30 किलोमीटर दूर है।
अगर आप सड़क यात्रा करना पसंद करते हैं, तो मिनी गोवा आने के लिए राजमार्गों का रूट पकड़ सकते हैं। आप इंदौर, उदयपुर या भोपाल जैसे आस-पास के शहरों से ड्राइव करके यहां आ सकते हैं। यहां के सड़क मार्ग आपको बिल्कुल परेशान नहीं करेंगे। आप आरामदायक यात्रा के लिए राज्य द्वारा संचालित बसों और निजी टैक्सी की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
तो कम बजट में सांस्कृतिक विरासत से संपन्न, पारंपरिक वास्तुकला और समृद्ध इतिहास की झलक के साथ मिनी गोवा का अहसास कराते मंदसौर के कंवला गांव एक बार जरूर आइए।
नोट- मध्य प्रदेश के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए…patrika.com
Updated on:
16 Jul 2024 02:02 pm
Published on:
07 Jul 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
