8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में ट्रांसफर पर संशय खत्म, सीएम मोहन यादव ने कह दी साफ साफ बात

मध्यप्रदेश में फिलहाल तबादलों पर लगी रोक जारी रहेगी और आने वाले कुछ महीनों में भी ट्रांसफर पर से रोक हटने के आसार नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
MP Transfer Policy Big Update Given By CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश में तबादलों का इंतजार कर रहे सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है। मध्यप्रदेश में फिलहाल तबादलों पर लगी रोक जारी रहेगी और आने वाले कुछ महीनों में भी ट्रांसफर पर से रोक हटने के आसार नहीं हैं। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खुद ये बात कही है और साफ साफ कहा है कि साल के बीच में तबादले होने से शिक्षा व्यवस्था प्रबावित होगी और अव्यवस्था फैलेगी इसलिए अब अगले साल ही विचार होगा। बता दें कि चुनाव के बाद से ही कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश में तबदलों पर लगी रोक हटाने की मांग कर रहे हैं।

सरकार और अधिकारियों का मानना है कि अभी तबादलों पर से रोक हटाए जाने से ट्रांसफर होने पर बड़े पैमाने पर स्कूल टीचर्स इसकी जद में आएंगे और टीचर्स के ट्रांसफर होने से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। इतना ही नहीं जिन टीचर्स के ट्रांसफर होंगे उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षाए स्कूलों में हो चुकी हैं और ऐसे में अब दूसरे स्कूलों में एडमीशन भी नहीं मिलेगा। ऐसे में अभी ट्रांसफर से बैन हटाने से शिक्षा व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी।


यह भी पढ़ें- रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..


बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद से ही कर्मचारी संगठन तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग कर रहे हैं। सरकार के कई मंत्रियों ने भी कैबिनेट की बैठकों में ट्रांसफर पर से बैन हटाने का बात उठाई थी और एक अनौपचारिक बैठक के बाद तो ये तक निकलकर सामने आया था कि सीएम अक्टूबर तक तबादलों से रोक हटाने का आश्वासन दे चुके हैं। हालांकि अब सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि इस साल तबादलों से रोक नहीं हटाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अब मार्च या अप्रैल में ही तबादलों पर से रोक हटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए फिर होंगे आवेदन, जोड़े जाएंगे नाम