15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदेश जारी: एमपी में 5 से कम स्टूडेंट्स होने पर ये कोर्स बंद करेगी यूनिवर्सिटी

University News: राज्यपाल ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से ऐसे कोर्स की जानकारी मांगी है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) जैसे नए कोर्स भी ऑफर किए हैं....

less than 1 minute read
Google source verification
University News

University News

University News: प्रदेश की यूनिवर्सिटी में अब पांच से कम छात्रों की संख्या वाले कोर्स बंद कर दिए जाएंगे। आउटडेट हो चुके कोर्स में छात्र संख्या कम होने से यूनिवर्सिटी में बढ़ते वित्तीय भार को मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिए गए हैं। राज्यपाल ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से ऐसे कोर्स की जानकारी मांगी है।

भोपाल के बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी में कुछ डिप्लोमा कोर्स के साथ ही यूजी-पीजी में भी पिछले साल एडमिशन शून्य रहे। इसके मद्देनजर प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी से होने वाली भर्ती प्रक्रिया के बाद छात्राओं को लुभाने के लिए बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (बी-वॉक) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) जैसे नए कोर्स भी ऑफर किए हैं।

ये भी पढ़ें: MP को एक और बड़ी सौगात, इटारसी से 978 किमी. तक में बिछेगा नया रेलवे ट्रैक


पहले इनमें जीरो एडमिशन

● डिप्लोमा वेब-ग्राफिक डिजाइन

● पीजी डिप्लोमा इन एआई

● पीजी डिप्लोमा डाटा एनालिटिक्स

● पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग

● बी-वॉक रिन्यूएबल एनर्जी

● पीजी डिप्लोमा रूरल डेवलपमेंट