
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को 8वां दिन है। हर दिन की तरह आज भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष के प्रति आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। साथ ही प्रदेश में हुई ई-टेंडर घोटाला, नर्सिंग घोटाला, चावल घोटाला, राशन घोटाला, कन्या विवाह योजना में घोटाला, शौचालय निर्माण घोटाला, पोषण आहार वितरण घोटाला सहित कई अन्य घोटाले को उठा रहा है। वहीं सबसे बड़ा ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा भी विधानसभा में उठा।
विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को भी हंगामेदार रहेगा। विपक्ष ने लगातार सदन से लेकर सड़क तक राज्य सरकार को घेर रही है। वो लगातार घोटालों को मुद्दा बनाने के प्रयास में है। वहीं सत्ता पक्ष भी कई मुद्दों पर पलटवार कर रहा है। बुधवार को कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाया।
Live Updates
1.30 pm
विधानसभा में 16 मार्च को सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा की जाएगी। वित्तमंत्री की मांग पर स्पीकर गिरीश गौतम ने डेढ़ घंटे का समय तय किया है।
1.28 pm
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हंगामा। सज्जन सिंह वर्मा ने उठाया पुरानी पेंशन का मुद्दा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जवाब में कहा- पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। वित्त मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के विधायक सदन से वाकआउट कर बाहर निकल गए। इस दौरान विधानसभा की बिजली बंद हो गई थी। पांच मिनट बाद लौटी।
12.15 PM
इस मुद्दे पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
11.45 AM
कमलनाथ बोले- हम देंगे ओल्ड पेंशन स्कीम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य की सरकार कर्मचारी विरोधी है। यह ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल नहीं करना चाहती है। कमलनाथ ने ऐलान किया कि हमारी सरकार बनी तो हम सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। गौरतलब है कि कमलनाथ का यह बयान विधानसभा के सदन में आने के बाद इसे काफी अहम माना जा रहा है। कमलनाथ इससे पहले भी सदन के बाहर यह ऐलान कर चुके हैं।
11.30 AM
मध्यप्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा। सज्जन सिंह वर्मा ने उठाया ओल्ड पेंशन का मुद्दा।
11.00 AM
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित।
10.51 AM
आज के मुद्दे
बुधवार को होने वाले सत्र में कई मुद्दे रखे जाएंगे। सतना जिले के बगहाई रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रामपुर बघेलान रोड करने का अशासकीय संकल्प आएगा। रामपुर बघेलान से बीजेपी के विधायक विक्रम सिंह इसे प्रस्तुत करेंगे।
नर्मदापुरम के बीजेपी विधायक डा. सीताशरण शर्मा भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कैलाश सारंग के नाम पर करने का अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। बीजेपी एमएलए यशपाल सिंह सिसोदिया दंड संहिता में 1896 से चली आ रही तत्कालीन शब्दावली परिवर्तित कर हिन्दी शब्दकोश के शब्दों का उपयोग करने का अशासकीय संकल्प पेश करेंगे।
इसके अलावा अहीर रेजिमेंट के गठन की भी मांग को लेकर संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा। काफी समय से प्रदेश और देश में यादव समाज सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करने की मांग उठती रही है। बरगी कांग्रेस विधायक संजय यादव अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे।
10.45 AM
राज्य सरकार के मंत्रियों का सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू।
10.35 Am
भाजपा और कांग्रेस के विधायकों का विधानसभा परिसर में पहुंचने का सिलसिला शुरू। 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही।
10.30 AM
विधानसभा के बजट सत्र पर आज भी हंगामे के आसार। विपक्ष ने की घेरने की तैयारी।
मंगलवार को उठा था सीएम राइज स्कूलों का मामला
इससे पहले मंगलवार का दिन भी हंगामे की ही भेंट चढ़ गया। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सदन में दिए गए जवाब पर घिर गए। शुरुआत भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने की। विपक्षी सदस्यों का भी साथ मिला। कांग्रेस विधायकों ने सवालों की झड़ी लगा दी। इस पर मंत्री उलझते नजर आए। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जबलपुर में खेल गतिविधियों का संचालन और खेल सामग्री खरीदी इत्यादि के बारे में पूछा। इस पर मंत्री परमार के जवाब पर विधायक ने कहा कि कोरोनाकाल में खेल सामग्री खरीदी गई। इसी दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी होना बता दी गईं।
घनघोरिया ने आश्चर्य जताया कि कोरोनाकाल में जब स्कूल बंद थे तो खेल प्रतियोगिताएं कैसे हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि खेल में अफसरों ने खेल कर दिया। इस पर मंत्री परमार ने कहा कि राशि लैप्स होने से बचाने सामग्री की खरीद की गई। हालांकि उन्होंने कहा कि राशि स्कूलों में है। इसमें कोई घोटाला जैसी बात नहीं है। विधायक की मांग पर मंत्री परमार ने जांच का आश्वासन दिया।
यह भी देखेंः
Updated on:
15 Mar 2023 01:49 pm
Published on:
15 Mar 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
