19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5th Day: विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भारी हंगामा, सदन 13 मार्च तक स्थगित

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित करने पर चल रहा है हंगामा...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 03, 2023

vidhansabha.png

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन था। लगातार चल रहे विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार थे। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। इसके बाद से ही विपक्ष एक जुट होकर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया। नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के सभी विधायकों ने जीतू पटवारी के समर्थन में सदन में लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था। शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। भारी हंगामे के बाद कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित की, फिर विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भोपाल दौरे को लेकर भी सत्ता पक्ष अलर्ट मोड में पहले ही था। वो कोई ज्यादा बवाल नहीं चाहता था। समझा जा रहा था कि जरूर कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है।

Live Updates

12.15 PM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष का भारी हंगामा। विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित। 27 फरवरी से शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलने वाला है। अब विधानसभा का सदन सोमवार 13 मार्च को 11 बजे शुरू होगा।

11.35 AM

कमलनाथ ने साइन ही नहीं किए

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष गोविदं सिंह ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को प्रस्ताव की सूचना दी। इसमें 48 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। जबकि कमलनाथ के हस्ताक्षर ही नहीं थे।


संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के प्रस्ताव के पत्र को दिखाते हुए कहा कि 11 बजे तक मुझे सूचना देनी थी, लेकिन सूचना इसके बाद दी गई। जो लेटर विपक्ष की ओर से दिया गया, उसमें सदन की संख्या के आदेश से कम विधायकों के हस्ताक्षर थे। सबसे बड़ी बात कमलनाथ ने प्रस्ताव पर सहमति भी दे दी, लेकिन साइन ही नहीं किए। नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा कि वो बेचारा अकेला रह गया। शोले फिल्म जैसी हालत हो गई, आधे इधर जाओ आधे इधर जाओ, बाकी मेरे पीछे आओ।

11.30 AM

हंगामा बड़ा तो कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

क्या बोले सज्जन सिंह

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी किसी दूसरे को देकर सदन चलाना चाहिए।

11.05 AM

कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

11.00 AM
विधानसभा की कार्यवाही शुरू।

10.50 AM

मीडिया को रोक दिया

विधानसभा में शुक्रवार को मीडिया पर बैन कर दिया गया। पुलिस ने बैरिकेड कर मीडियाकर्मियों को बाहर ही रोक दिया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि अध्यक्ष ने आदेश दिया है कि जहां बाइट होती है, उस स्थान के अलावा कहीं और कवरेज नहीं होगा। इस पर पत्रकार धरने पर बैठ गए। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आकर मीडिया का धरना खत्म कराया। मिश्रा ने कहा कि स्पीकर को इसकी जानकारी नहीं थी।

10.45 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भोपाल दौरे को देखते हुए सत्ता पक्ष अलर्ट मोड में है। इसलिए वो हंगामा टालने का प्रयास करेगा।

10.30 AM
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सदन में पहुंचने का सिलसिला तेज। आज विधानसभा में हंगामे के आसार। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है कांग्रेस।

यह भी पढ़ेंः

इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन में द्रौपदी मुर्मू, देखें Live Updates

विधानसभा का बजट सत्र

पहला दिनः MP BUDGET 2023: विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, देखें अपडेट्स
दूसरा दिनः विधानसभा बजट सत्र दूसरा दिनः राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हंगामा
तीसरा दिनः MP Budget: डिफाल्टर किसानों का ब्याज चुकाएगी सरकार, छात्राओं को मिलेगी इ-स्कूटी
चौथा दिनः विधायकों को चाइना के टैबलेट बांटने का आरोप, विश्वास सारंग बोले- एप्पल के टैबलेट दिए हैं

क्या हुआ था कल

विधानसभा के बजट सत्र से गुरुवार को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित कर दिया गया। सत्र शुरू होने के पहले दिन से ही पटवारी हमलावर थे। गुरुवार को उनके संबोधन से हंगामे की शुरुआत हुई। पटवारी की किसानों पर टिप्पणी और एक कहानी से गरमाया सदन तीन बार 5-5 मिनट के लिए स्थगित हुआ। हंगामे के बीच सभापति ने इस कहानी को विलोपित करवा दिया।

पटवारी से उनकी बात को लिखवाकर पटल पर रखवाया गया, जिसे स्पीकर ने पढ़ा। दोनों में अंतर आने पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे अमर्यादित बताते हुए पटवारी को सत्र की बाकी बैठकों से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर स्पीकर ने बहुमत के आधार पर पटवारी को सत्र की बाकी बैठकों से निलंबित कर दिया। इधर, कांग्रेस ने देर शाम बैठक कर स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना तय किया है। बता दें, पटवारी ने पिछले सत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के पैसे से भोज कराने का आरोप लगाया था। इस पर भाजपा ने स्पष्ट किया था कि उस भोज का भुगतान पार्टी ने किया था।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, कांग्रेस का हंगामा