18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविदा शिक्षक के लिए आज की सबसे बड़ी खबर, इम्तेहान बाद में देना पहले पढ़ें ये खबर

संविदा शिक्षक भर्ती की परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को अपनी तैयारियों को लेकर चिंता सताने लगी है।हम यहां बता रहे हैं परीक्षा का Syllabus और पैटर्न...

2 min read
Google source verification
Samvida Shikshak Bharti latest news in hindi 03Dec.2017

भोपाल। संविदा शिक्षक के पदों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए फरवरी 2018 में भर्ती की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि मप्र संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां कुछ इस तरह शुरू की गईं हैं कि जून 2018 के आसपास परीक्षाएं होंगी और परिणाम मध्यप्रदेश चुनाव के आसपास आएगा। वहीं आने वाले दो—तीन महीनों में अतिथि शिक्षकों की आयु सीमा में छूट और 25 फीसदी आरक्षण के नियम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नियमावली में जुड़ जाएंगे।

संविदा शिक्षक भर्ती में संविदा शिक्षकों को आयु सीमा में नौ साल की छूट और 25 फीसदी आरक्षण पर प्रदेश कैबिनेट ने पिछले दिनों मुहर लगाई है। ये दोनों बिंदु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नियमों में जुड़ेंगे। अफसरों के अनुसार पहला ड्राफ्ट प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। वहीं प्रकाशन के बाद एक महीना इस पर सुनवाई होगी। उसके बाद अंतिम प्रकाशन होगा। पूरी प्रक्रिया में दो-तीन महीने लगेंगे।

जानने योग्य खास:
MPPEB Samvida शिक्षा परीक्षा पैटर्न 2017 - मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग प्रथम, द्वितीय, तृतीय।
विभाग का नाम: - मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड
आधिकारिक लिंक: - http://www.vyapam.nic.in/
पोस्ट का नाम: - संविदा शिक्षक

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक/शिक्षक परीक्षा पैटर्न 2017:

विषय का नाम - कुल प्रश्न - अधिकतम अंक
बाल विकास अध्यापन अनिवार्य - 30 - 30
भाषा [हिंदी और अंग्रेजी से कोई एक भाषा] संस्कृत और उर्दू इसकी अनिवार्य - 30 - 30
भाषा [हिंदी और अंग्रेजी से कोई एक भाषा] संस्कृत और उर्दू इसकी अनिवार्य - 30 - 30
गणित [गणित शिक्षकों] - 60 - 60
बी विज्ञान [विज्ञान शिक्षक] - 60 - 60
सी सामाजिक विज्ञान [सामाजिक विज्ञान शिक्षक] - 60 - 60
डी मुख्य भाषा हिंदी और अंग्रेजी से किसी भी एक भाषा] संस्कृत या उर्दू [भाषा शिक्षक के लिए] - 60 - 60
कुल योग - 330 प्रश्न - 330 अंक

सांविदा शाला शिक्षा वर्ग-3 Syllabus 2017 :
— बाल विकास और शिक्षण
— भाषा 1
— भाषा 2
— गणित
— पर्यावरण अध्ययन

सांविदा शाल शिक्षा वर्ग-1 Syllabus 2017 :
— सामान्य मानसिक क्षमता
— सामान्य अध्ययन
— शैक्षिक योग्यता
— हिंदी
— अंग्रेज़ी

सांविदा शाला शिक्षा वर्ग-2 Syllabus 2017 :

— बाल विकास और शिक्षण
— भाषा 1 हिंदी अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू
— भाषा 2 हिंदी अंग्रेजी या संस्कृत या उर्दू
— अंक शास्त्र
— विज्ञान
— सामाजिक विज्ञान
— हिंदी से कोई एक भाषा अंग्रेजी संस्कृत या उर्दू